ETV Bharat / bharat

आईयूएमएल नेता सैय्यद हैदर अली शिहाब थंगल का निधन, राहुल गांधी ने जताया शोक

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (Indian Union Muslim League) के अध्यक्ष और प्रमुख सैयद हैदर अली शिहाब थंगल (Sayed Hyderali Shihab Thangal) का रविवार को 74 साल की उम्र में निधन हो गया. थंगल पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. उनका केरल एर्नाकुलम जिले के अंगमाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

RAW
RAW
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 5:15 PM IST

एर्नाकुलम/नई दिल्ली : मुस्लिम लीग ( Indian Union Muslim League) केरल के प्रदेश अध्यक्ष पनक्कड़ हैदरअली शिहाब थंगल (Sayed Hyderali Shihab Thangal) (74) का आज निधन हो गया. एर्नाकुलम के अंगमाली अस्पताल (Angmali Hospital) में उनका निधन हो गया. वह 12 साल तक मुस्लिम लीग केरल के प्रदेश अध्यक्ष रहे. 15 जून 1947 को मलप्पुरम के पनक्कड़ में जन्में हैदराली शिहाब एक प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान थे. वह स्वर्गीय पनक्कड़ सैयद अहमद पुकोया थंगल के पुत्र थे. मुहम्मदली शिहाब थंगल और उमर अली शिहाब थंगल भाई हैं.

  • إنا لله وإنا إليه راجعون...
    IUML Supremo Sayyid Hyderali Shihab Thangal passed away...

    He was serving as Chairman of IUML National Political Advisory Committee and President of IUML Kerala State Committee. pic.twitter.com/XloCLlHu8L

    — Indian Union Muslim League (@iumlofficial) March 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : पनक्कड़ परिवार व कुन्हालीकुट्टी के बीच लड़ाई से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग में संकट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आईयूएमएल के नेता सैय्यद हैदरअली शिहाब थंगल के निधन पर रविवार को शोक जताया. उन्हें संयुक्त प्रजातांत्रिक मोर्चे (United Democratic Front) की मजबूत धर्मनिरपेक्ष आवाज बताया. गांधी ने ट्विटर पर कहा कि आईयूएमएल की केरल इकाई के अध्यक्ष और प्रिय आध्यात्मिक नेता सैय्यद हैदर अली शिहाब थंगल का निधन हो गया. उनके परिवार और समर्थकों को मेरी संवेदनाएं.

पढ़ें : बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ एयरपोर्ट पर पकड़े गए कांग्रेस नेता

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह (थंगल) यूडीएफ की एक मज़बूत धर्मनिरपेक्ष आवाज़ थे. वह भाईचारे, सभी के लिए सम्मान और प्रगति का समर्थन करते थे. उनकी कमी खलेगी. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (Indian Union Muslim League) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि उसके केरल इकाई के प्रमुख थंगल का इंतकाल हो गया है. थंगल का रविवार को 74 वर्ष की उम्र में इंतकाल हुआ. उनका कोच्चि के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह कुछ वक्त से कैंसर से पीड़ित थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद ने भी थंगल के इंतकाल पर गहरा दुख जताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर कहा कि वह बेहद विनम्र व्यक्ति थे. पिछले कुछ सालों में मेरा उनके साथ करीब से संवाद रहा. यह मेरे लिए निजी क्षति है.

एर्नाकुलम/नई दिल्ली : मुस्लिम लीग ( Indian Union Muslim League) केरल के प्रदेश अध्यक्ष पनक्कड़ हैदरअली शिहाब थंगल (Sayed Hyderali Shihab Thangal) (74) का आज निधन हो गया. एर्नाकुलम के अंगमाली अस्पताल (Angmali Hospital) में उनका निधन हो गया. वह 12 साल तक मुस्लिम लीग केरल के प्रदेश अध्यक्ष रहे. 15 जून 1947 को मलप्पुरम के पनक्कड़ में जन्में हैदराली शिहाब एक प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान थे. वह स्वर्गीय पनक्कड़ सैयद अहमद पुकोया थंगल के पुत्र थे. मुहम्मदली शिहाब थंगल और उमर अली शिहाब थंगल भाई हैं.

  • إنا لله وإنا إليه راجعون...
    IUML Supremo Sayyid Hyderali Shihab Thangal passed away...

    He was serving as Chairman of IUML National Political Advisory Committee and President of IUML Kerala State Committee. pic.twitter.com/XloCLlHu8L

    — Indian Union Muslim League (@iumlofficial) March 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : पनक्कड़ परिवार व कुन्हालीकुट्टी के बीच लड़ाई से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग में संकट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आईयूएमएल के नेता सैय्यद हैदरअली शिहाब थंगल के निधन पर रविवार को शोक जताया. उन्हें संयुक्त प्रजातांत्रिक मोर्चे (United Democratic Front) की मजबूत धर्मनिरपेक्ष आवाज बताया. गांधी ने ट्विटर पर कहा कि आईयूएमएल की केरल इकाई के अध्यक्ष और प्रिय आध्यात्मिक नेता सैय्यद हैदर अली शिहाब थंगल का निधन हो गया. उनके परिवार और समर्थकों को मेरी संवेदनाएं.

पढ़ें : बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ एयरपोर्ट पर पकड़े गए कांग्रेस नेता

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह (थंगल) यूडीएफ की एक मज़बूत धर्मनिरपेक्ष आवाज़ थे. वह भाईचारे, सभी के लिए सम्मान और प्रगति का समर्थन करते थे. उनकी कमी खलेगी. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (Indian Union Muslim League) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि उसके केरल इकाई के प्रमुख थंगल का इंतकाल हो गया है. थंगल का रविवार को 74 वर्ष की उम्र में इंतकाल हुआ. उनका कोच्चि के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह कुछ वक्त से कैंसर से पीड़ित थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद ने भी थंगल के इंतकाल पर गहरा दुख जताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर कहा कि वह बेहद विनम्र व्यक्ति थे. पिछले कुछ सालों में मेरा उनके साथ करीब से संवाद रहा. यह मेरे लिए निजी क्षति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.