नई दिल्ली : तमिलनाडु में बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को सितंबर में लिखे एक पत्र में छात्रों से कहा था कि 'औसत दर्जे का होना ठीक होता है.'
ग्रुप कैप्टन सिंह अभी बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पिछले साल वह एक तेजस विमान उड़ा रहे थे, जिसमें एक बड़ी तकनीकी खामी आ गई थी लेकिन उन्होंने अपने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए उड़ान के बीच एक भीषण दुर्घटना को टाल दिया, जिसके लिए उन्हें अगस्त में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.
हरियाणा के चंडीमंदिर में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य को लिखे पत्र में ग्रुप कैप्टन सिंह ने कहा, 'औसत दर्जे का होना ठीक बात है. स्कूल में हर कोई उत्कृष्ट नहीं होता और सभी 90 प्रतिशत अंक नहीं ला पाते. अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो यह एक उपलब्धि है उसकी सराहना होनी चाहिए.'
पत्र में कहा गया, 'लेकिन आप ऐसा नहीं कर पाते तो यह मत सोचिये कि आप औसत दर्जे का होने के लिए बने हैं. आप स्कूल में औसत दर्जे के हो सकते हैं लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है कि जीवन में आने वाली चीजें भी ऐसी ही होंगी.'
पढ़ें- CDS Bipin Rawat Death News : पीएम मोदी ने सीडीएस रावत और अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
उन्होंने लिखा था, 'अपने मन की आवाज सुनिए. यह कला हो सकती है, संगीत हो सकता है, ग्राफिक डिजाइन, साहित्य इत्यादि. आप जो भी काम कीजिये उसके प्रति समर्पित रहिये, अपना सर्वोत्तम दीजिये. कभी यह सोचकर सोने मत जाइये कि आपने कम प्रयास किया.'
ये भी पढ़ें-
- Mi-17V-5 सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश : रूस निर्मित हेलीकॉप्टर के बारे में जानें सब कुछ
- Air crashes in India : सिर्फ बिपिन रावत ही नहीं, विमान हादसे में भारत की कई हस्तियों की जा चुकी है जान
- CDS रावत के निधन पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों ने जताया दुख
- सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त : हादसे की कहानी, चश्मदीद की जुबानी
- सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन पूरे देश के लिए 'त्रासदी' के समान है : जीडी बख्शी
- सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत समेत 13 की मौत
- सरकार अगले CDS की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने वाली है; जनरल नरवणे दौड़ में सबसे आगे
- Coonoor helicopter crash : हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे जिंदा, इसी साल शौर्य चक्र से हुए थे सम्मानित
(पीटीआई-भाषा)