नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के छतरपुर में आईटीबीपी द्वारा संचालित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर ने गुरुवार को विशेष उपचार की आवश्यकता वाले मरीजों के लिए 150 जीपीएस आधारित वेंटिलेटर बेड शामिल किए हैं. अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
आईटीबीपी के प्रवक्ता ने कहा, यह उन 500 ऑक्सीजन बेड के अतिरिक्त होगा, जो सेंटर में पहले से ही काम कर रहे हैं. वेंटिलेटर इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा पीएम केयर फंड से उपलब्ध कराए गए हैं और कोविड मरीजों को विशेष उपचार देने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाएगा.
![कोविड केयर सेंटर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/nat-itbp-runcovidcarecentreindelhiadds150gps-basedventilatorbedsfrompm-caresfund-20052021-tauseef_20052021201340_2005f_1621521820_828.jpeg)
ये भी पढ़ें : दिल्ली में शुक्रवार को 150 केंद्रों पर बंद रहेगा 18+ का वैक्सीनेशन
गृह मंत्रालय ने एसपीसीसीसी के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए यहां आईटीबीपी को अनिवार्य किया था.
अधिकारियों के पास 19 मई, 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कुल 1223 मरीजों को यहां भर्ती किया गया था, जिसमें से 935 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में, कोविड सेंटर में 200 बेड खाली पड़े हैं.
एक आधिकारी ने कहा, सैकड़ों गंभीर मरीजों को यहां एंटी वायरल इलाज दिया गया है और उनका ऑक्सीजन का स्तर बेहतर होता जा रहा है.