नई दिल्ली: दिल्ली के छावला इलाके में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस कैंप में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक वहां कॉन्स्टेबल के रूप में तैनात था. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि बुधवार दोपहर 2:20 बजे सूचना मिली थी कि आइटीबीपी कैंप छावला में फायरिंग हुई है. इसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो देखा कि 36 वर्षीय कॉन्स्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई है.
कॉन्स्टेबल का शव आईटीबीपी के ऑफिसर के घर पर मिली. छानबीन में यह बात सामने आई कि उसे आईटीबीपी ऑफिसर के बेटे ने ही गोली मारी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आईटीबीपी ऑफिसर के 32 वर्षीय बेटे दिग्विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मौके पर फॉरेंसिंग टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें-Woman Murder Case: सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों की तलाश की शुरू
बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से जो हथियार बरामद किया गया है, वह लाइसेंसी था और उसके पिता के नाम पर था. साथ ही यह भी बताया गया कि आरोपी फिलहाल बेरोजगार है. लेकिन कॉन्स्टेबल की हत्या किस वजह से की गई, इस बात की छानबीन की जा रही है. पुलिस को मौके से पांच खाली कारतूस भी मिले हैं, जिससे कहा जा रहा है कि घटना के दौरान पांच गोलियां चलाई गई थी.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में चोरी के इल्जाम में 23 वर्षीय युवती की पीट-पीटकर हत्या