मुंबई: ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने कहा कि एक भारतीय होने के नाते जन गण मन की प्रस्तुति के लिए ब्रिटेन के रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा (आरपीओ) का नेतृत्व करना विशेष था, क्योंकि राष्ट्रगान उनके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण संगीत रहा है. केज ने लंदन के प्रसिद्ध एबी रोड स्टूडियो में भारत के राष्ट्रगान की प्रस्तुति के लिए ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा के साथ रिकॉर्ड किए गए राष्ट्रगान का वीडियो साझा किया, जिसके लिए उनकी प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है.
केज ने कहा कि उनके मन में पहला विचार यह आया कि समय कैसे बदल गया है, क्योंकि जिस देश पर ब्रिटिश साम्राज्य ने 200 वर्षों से अधिक समय तक शासन किया, वहां का एक व्यक्ति अब उनके सबसे अधिक मांग वाले ऑर्केस्ट्रा का नेतृत्व कर रहा है और जन गण मन की प्रस्तुति दे रहा है.
केज ने कहा कि मेरे दिमाग में यह चल रहा था कि अंग्रेजों ने हम पर 200 वर्षों से अधिक समय तक शासन किया, इसलिए एक भारतीय के लिए रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा का संचालन करते हुए हमारे भारतीय राष्ट्रगान का प्रदर्शन करना अच्छा है.
बयालिस वर्षीय केज ने कहा कि जन गण मन वह पहला संगीत था जो उन्होंने एक बच्चे के रूप में सीखा था. उन्होंने कहा कि यह बहुत खास है और मेरे दिल के करीब है. यह मेरे जीवन में संगीत का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है.
(पीटीआई-भाषा)