रामपुरः सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के घर समेत कई ठिकानों पर आयकर की टीमों ने छापा मारा था. आजम खान की बहन और अधिवक्ता के घर पर भी आईटी टीमें जांच के लिए पहुंची थीं. आजम खान के घर पर गुरुवार को भी आईटी टीमों के छापे की कार्रवाई जारी रही. 40 सदस्यीय आईटी टीम अभी भी आजम खान के घर पर मौजूद है. आजम खान के घर पर गोल्ड वैल्यूशन टीम भी पहुंची. करीब एक घंटे तक यह टीम घर पर रही. जब टीम से इस बारे में सवाल किया गया तो टीम ने कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया.
बता दें कि बुधवार को सुबह सात बजे आईटी टीमों ने एक के बाद एक आजम खान के कई ठिकानों पर छापे मारने शुरू कर दिए थे. रामपुर में आजम खान के घर पर भी आईटी टीमें पहुंची थीं. सुरक्षा के मद्देनजर आजम खान के घर के बाहर अर्धसैनिक बल तैनात किए गए थे. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई थी. आयकर विभाग की करीब एक दर्जन से अधिक टीमें रामपुर समेत कई जिलों में जांच में जुटी हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि आजम खान और और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की ओर से बीते चुनाव में दिए गए हलफनामे में गड़बड़ी मिली थी, उसकी भी जांच हो रही है. साथ ही उनके अल जौहर ट्रस्ट में भी कई खामियां मिली है. आयकर टीमें अभी भी जांच में लगी हुई हैय
कार्रवाई के दूसरे दिन यानी गुरुवार को भी आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई जारी रही. आयकर टीमें अहम दस्तावेजों को खंगाल रही है. आरोपों के आधार पर दस्तावेजों की गंभीरता से जांच की जा रही है. अभी भी आजम खान के घर पर आयकर विभाग के 40 से अधिक अफसर और कर्मचारी मौजूद हैं. गुरुवार को छापे की कार्रवाई का दूसरा दिन है.
अपर आयकर निदेशक भी आजम के आवास पर पहुंचे : अपर आयकर निदेशक (जांच) लखनऊ से रामपुर आजम के आवास पर पहुंचे. बुधवार की सुबह सात बजे से आजम के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. छापेमारी के 36 घंटे से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है. गुरुवार को आयकर विभाग के अपर आयकर निदेशक भी जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने बताया कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है. अपर आयकर निदेशक ध्रुव कुमार लगभग 1 घंटे तक आजम खान के आवास में रहे. मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अभी इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः आजम खान की बहन और वकील समेत कई करीबियों के ठिकानों पर IT की रेड, मिले अहम दस्तावेज
ये भी पढ़ेंः आजम खान के ठिकानों पर IT RAID पर भड़के सपा सांसद बर्क, बोले- इतना जुल्म ठीक नहीं