ETV Bharat / bharat

IT raid in Bengaluru: कर्नाटक में केजीएफ बाबू और बीजेपी नेता के घर इनकम टैक्स का छापा - केजीएफ बाबू के घर छापेमारी

कर्नाटक में आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस के निलंबित नेता यूसुफ शरीफ उर्फ केजीएफ बाबू के सेंट्रल बेंगलुरु स्थित आवास पर छापेमारी की गई. इसके अलावा बीजेपी नेता वृषभेंद्रप्पा के घर पर भी कार्रवाई की गई.

Etv BharatIT raid on KGF Babu's house and BJP Leader
Etv Bharatकर्नाटक के बेंगलुरु में केजीएफ बाबू और बीजेपी नेता के घर पर आईटी का छापा
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 2:15 PM IST

बेंगलुरु: चुनावी राज्य कर्नाटक में आयकर विभाग सक्रिय है. अधिकारियों की नजर हर संदिग्ध गतिविधियों पर है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कारोबारी केजीएफ बाबू को आज झटका दिया है. इनकम टैक्स अधिकारियों की एक टीम ने आज तड़के केजीएफ बाबू के घर पर छापा मारा और उनके वसंतनगर स्थित आवास रुकसाना पैलेस में छानबीन की.

केजीएफ बाबू चिक्कापेटे विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के इच्छुक हैं. हालांकि, उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी गई है. कहा जाता है कि कांग्रेस द्वारा पार्टी से टिकट न दिए जाने के बाद बाबू निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही 4 अप्रैल को सिद्धपुर थाने में केजीएफ बाबू के खिलाफ डाक से घर-घर डीडी पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बताया जाता है कि 1105 रुपए के रूप में उसने तीन हजार लोगों को डीडी देने की पेशकश की. इसकी सूचना मिलने पर सिद्धपुर थाना पुलिस ने छापेमारी कर करीब 30 लाख रुपये के डीडी जब्त किये. सिद्धपुर की केएम कॉलोनी में जब डीडी बांटे जा रहे थे तो पुलिस ने डीडी जब्त कर मामला दर्ज कर लिया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Karnataka CM Nomination : सीएम बोम्मई का नामांकन से पहले रोड शो, नड्डा सहित और कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप हुए शामिल

वहीं, कर्नाटक के मंत्री वी सोमन्ना चामराजनगर में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रचार सभा में जुटे हैं. वहीं, दूसरी ओर आयकर विभाग ने उनकी ही पार्टी के नेता के ठिकाने छापेमारी की. चामराजनगर से टिकट की चाह रखने वाले बीजेपी नेता वृषभेंद्रप्पा के घर और दफ्तर पर आईटी ने छापा मारा और सघन तलाशी ली.

बेंगलुरु: चुनावी राज्य कर्नाटक में आयकर विभाग सक्रिय है. अधिकारियों की नजर हर संदिग्ध गतिविधियों पर है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कारोबारी केजीएफ बाबू को आज झटका दिया है. इनकम टैक्स अधिकारियों की एक टीम ने आज तड़के केजीएफ बाबू के घर पर छापा मारा और उनके वसंतनगर स्थित आवास रुकसाना पैलेस में छानबीन की.

केजीएफ बाबू चिक्कापेटे विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के इच्छुक हैं. हालांकि, उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी गई है. कहा जाता है कि कांग्रेस द्वारा पार्टी से टिकट न दिए जाने के बाद बाबू निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही 4 अप्रैल को सिद्धपुर थाने में केजीएफ बाबू के खिलाफ डाक से घर-घर डीडी पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बताया जाता है कि 1105 रुपए के रूप में उसने तीन हजार लोगों को डीडी देने की पेशकश की. इसकी सूचना मिलने पर सिद्धपुर थाना पुलिस ने छापेमारी कर करीब 30 लाख रुपये के डीडी जब्त किये. सिद्धपुर की केएम कॉलोनी में जब डीडी बांटे जा रहे थे तो पुलिस ने डीडी जब्त कर मामला दर्ज कर लिया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Karnataka CM Nomination : सीएम बोम्मई का नामांकन से पहले रोड शो, नड्डा सहित और कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप हुए शामिल

वहीं, कर्नाटक के मंत्री वी सोमन्ना चामराजनगर में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रचार सभा में जुटे हैं. वहीं, दूसरी ओर आयकर विभाग ने उनकी ही पार्टी के नेता के ठिकाने छापेमारी की. चामराजनगर से टिकट की चाह रखने वाले बीजेपी नेता वृषभेंद्रप्पा के घर और दफ्तर पर आईटी ने छापा मारा और सघन तलाशी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.