जयपुर. आयकर विभाग की टीम में जयपुर के बड़े राजनीतिक और कारोबारी समूह पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम (IT Raid in Rajasthan) दिया है. बुधवार सुबह करीब 53 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई. 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर छापेमारी में शामिल हैं. इसके साथ ही सीआरपीएफ के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ में लिया गया है. छापेमारी कार्रवाई में बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की आशंका जताई जा रही है. अलसुबह कारोबारी समूह के आवास, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंची.
जानकार सूत्रों की मानें तो कई बड़े कारोबारी आयकर विभाग की रडार पर हैं. आयकर विभाग की बड़ी छापामार कार्रवाई (IT Raid in Jaipur) से बड़े उद्यमियों में खौफ का माहौल बन गया है. 300 से अधिक आयकर कर्मी और पुलिसकर्मियों की टीम छापेमारी कार्रवाई में शामिल है. इसके साथ ही सीआरपीएफ के जवान भी आयकर विभाग की टीम के साथ मौजूद हैं. कारोबारी के आवास, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें छापेमारी कार्रवाई कर रही है. करीब 100 वाहनों का आयकर विभाग की छापेमारी में इस्तेमाल किया गया है. जयपुर जिले के कोटपूतली में भी छापे मारे गए हैं. राजस्थान के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में भी छापेमारी की जा रही है. राजस्थान में मिड डे मील में कमाई करने वालों पर छापामार कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- IT Raid in Rajasthan: जयपुर और कोटा में कार्रवाई, करीब 150 करोड़ की काली कमाई उजागर
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम का गठन करके छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की जांच पड़ताल में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की भी संभावना है. फिलहाल, आयकर विभाग की टीमें जांच पड़ताल में जुटी हुई है.