नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि लोगों को उम्मीद है कि सरकार उनका प्रतिनिधित्व करेगी. भारतीय कूटनीति का काम सिर्फ व्यापार करना नहीं, बल्कि सरकार का काम व्यवसाय का समर्थन करना भी है.
एशिया आर्थिक वार्ता 2021 में बोलते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में हर सरकार अपने व्यवसायों का समर्थन करती है. हमने भारत में ऐसा पर्याप्त मात्रा में नहीं किया है और मुझे लगता है कि यह बदल रहा है.
जयशंकर ने कहा कि हमें अपने व्यवसाय के लिए खड़े होने की जरूरत है और इसका मतलब सिर्फ बड़ा व्यवसाय नहीं, बल्कि छोटो व्यापारियों और एमएसएमई से भी है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में हंगामा : विधानसभा में राज्यपाल की गाड़ी के आगे विधायकों ने लेटकर किया विरोध-प्रदर्शन