ETV Bharat / bharat

कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष का न होना अच्छा नहीं : राउत

पंजाब कांग्रेस में उथल पुथल जारी है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को एक अध्यक्ष की जरूरत होती है.

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 3:54 PM IST

संजय राउत
संजय राउत

मुंबई : पंजाब कांग्रेस में उथल पुथल जारी है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को एक अध्यक्ष की जरूरत होती है. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. पिछले कुछ सालों से कांग्रेस का कोई अध्यक्ष नहीं है. यह सही नहीं है. कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष न होने का फायदा भारतीय जनता पार्टी उठा रही है. पार्टी का कोई अध्यक्ष होता है तो कार्यकर्ता मेहनत करते हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और विवेक तन्खा सहित 23 प्रमुख नेताओं ने पिछले वर्ष कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में संगठन चुनाव करवाने की मांग की थी. इस समूह के एक नेता जितिन प्रसाद अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

वहीं अमरिंदर के इस्तीफे व कांग्रेस पार्टी को छोड़ देने के बाद पंजाब की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. इसी बीच दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के बीच भी वार-पलटवार हुआ है. इसीक्रम में बुधवार शाम को एक ओर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कांग्रेस में फैसलों को लेकर सवाल खड़े किए, तो दूसरी ओर अजय माकन ने सिब्बल पर पलटवार किया. माकन ने आरोप लगाया कि सिब्बल जैसे नेता पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का हौसला पस्त कर रहे हैं जो कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें - भाजपा लोगों का मनोरंजन कर ही रही है तो सिनेमा हॉल खोलने की क्या जरूरत : राउत

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी सिब्बल पर निशाना साधाते हुए कहा था कि जिस पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया, उसे नीचा नहीं दिखाना चाहिए. इसके अलावा पंजाब की राजनीति में सिद्धू की भूमिका को लेकर भी बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने सिद्धू को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से जुड़ने की नसीहत दे डाली. पंजाब से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी पंजाब कांग्रेस की कलह को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.

मुंबई : पंजाब कांग्रेस में उथल पुथल जारी है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को एक अध्यक्ष की जरूरत होती है. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. पिछले कुछ सालों से कांग्रेस का कोई अध्यक्ष नहीं है. यह सही नहीं है. कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष न होने का फायदा भारतीय जनता पार्टी उठा रही है. पार्टी का कोई अध्यक्ष होता है तो कार्यकर्ता मेहनत करते हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और विवेक तन्खा सहित 23 प्रमुख नेताओं ने पिछले वर्ष कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में संगठन चुनाव करवाने की मांग की थी. इस समूह के एक नेता जितिन प्रसाद अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

वहीं अमरिंदर के इस्तीफे व कांग्रेस पार्टी को छोड़ देने के बाद पंजाब की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. इसी बीच दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के बीच भी वार-पलटवार हुआ है. इसीक्रम में बुधवार शाम को एक ओर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कांग्रेस में फैसलों को लेकर सवाल खड़े किए, तो दूसरी ओर अजय माकन ने सिब्बल पर पलटवार किया. माकन ने आरोप लगाया कि सिब्बल जैसे नेता पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का हौसला पस्त कर रहे हैं जो कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें - भाजपा लोगों का मनोरंजन कर ही रही है तो सिनेमा हॉल खोलने की क्या जरूरत : राउत

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी सिब्बल पर निशाना साधाते हुए कहा था कि जिस पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया, उसे नीचा नहीं दिखाना चाहिए. इसके अलावा पंजाब की राजनीति में सिद्धू की भूमिका को लेकर भी बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने सिद्धू को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से जुड़ने की नसीहत दे डाली. पंजाब से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी पंजाब कांग्रेस की कलह को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.