ETV Bharat / bharat

आयकर विभाग ने हेटरो फार्मा ग्रुप पर छापेमारी के बाद 1200 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय का पता लगाया

आयकर विभाग ने हेटरो फार्मास्युटिकल ग्रुप पर हाल में की गई छापेमारी के बाद 1200 करोड़ रुपये की बेहिसाब राशि का पता लगाया है. जांच जारी रहने की वजह से इस राशि के और बढ़ने की संभावना है.

आयकर विभाग
आयकर विभाग
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 6:04 AM IST

हैदराबाद : आयकर विभाग ने हेटरो फार्मास्यूटिकल समूह पर हाल में की गई छापेमारी के बाद 1200 करोड़ रुपये की बेहिसाबी राशि का पता लगाया है. हालांकि अभी जांच की जा रही है इससे इस राशि के बढ़ने की भी संभावना है.

आयकर विभाग का मानना है कि फर्जी कंपनियों से खरीदारी, कम लाभ और रिपोर्ट में उच्च खर्च दिखाकर आयकर चोरी की गई. आईटी को संदेह था कि हेटरो के द्वारा कच्चे माल के विवरण छुपाया गया जो दवाओं के उत्पादन में जरूरी था. फिलहाल आयकर विभाग ने अध्ययन व जांच के लिए उप निदेशक स्तर के अधिकारी के अधीन टीम नियुक्त की है.

वहीं खुलासा किया गया है कि 100 विशेष टीमों ने हेटरो फार्मा ग्रुप के सीईओ कार्यालयों, निदेशक और मुख्य कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की. इसी महीने की 6 अक्टूबर से छह राज्यों के 50 स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान घर की तलाशी में काफी नकदी मिली. इसके अलावा एक विशेष टीम ने अन्य टीमों के अलावा 3 अपार्टमेंट में छापेमारी कर 142 करोड़ रुपये की राशि जब्त की. इसकी गिनती एसबीआई अधिकारियों की मदद से की गई.

ये भी पढ़ें - आयकर विभाग ने हेटरो फार्मा ग्रुप पर छापेमारी के बाद 550 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय का पता लगाया

कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने 4 किलो सोने के बिस्कुट भी जब्त किए गए. वहीं आयकर विभाग के मुताबिक जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक दो खाता बही का इस्तेमाल किया गया. एक में तथ्य खातों के लिए है जबकि दूसरा नकली खातों के लिए है . आईटी ने इन दोनों किताबों का सारा ब्योरा जुटाया. इसके अलावा अधिकारी पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क से एकत्र की जानकारी की जांच कर रहे हैं. दूसरी तरफ करीब 40 लॉकरों में पैसा, कीमती दस्तावेज, सोना मिला है जिसे जब्त कर जानकारी जुटाई जा रही है.

हैदराबाद : आयकर विभाग ने हेटरो फार्मास्यूटिकल समूह पर हाल में की गई छापेमारी के बाद 1200 करोड़ रुपये की बेहिसाबी राशि का पता लगाया है. हालांकि अभी जांच की जा रही है इससे इस राशि के बढ़ने की भी संभावना है.

आयकर विभाग का मानना है कि फर्जी कंपनियों से खरीदारी, कम लाभ और रिपोर्ट में उच्च खर्च दिखाकर आयकर चोरी की गई. आईटी को संदेह था कि हेटरो के द्वारा कच्चे माल के विवरण छुपाया गया जो दवाओं के उत्पादन में जरूरी था. फिलहाल आयकर विभाग ने अध्ययन व जांच के लिए उप निदेशक स्तर के अधिकारी के अधीन टीम नियुक्त की है.

वहीं खुलासा किया गया है कि 100 विशेष टीमों ने हेटरो फार्मा ग्रुप के सीईओ कार्यालयों, निदेशक और मुख्य कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की. इसी महीने की 6 अक्टूबर से छह राज्यों के 50 स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान घर की तलाशी में काफी नकदी मिली. इसके अलावा एक विशेष टीम ने अन्य टीमों के अलावा 3 अपार्टमेंट में छापेमारी कर 142 करोड़ रुपये की राशि जब्त की. इसकी गिनती एसबीआई अधिकारियों की मदद से की गई.

ये भी पढ़ें - आयकर विभाग ने हेटरो फार्मा ग्रुप पर छापेमारी के बाद 550 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय का पता लगाया

कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने 4 किलो सोने के बिस्कुट भी जब्त किए गए. वहीं आयकर विभाग के मुताबिक जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक दो खाता बही का इस्तेमाल किया गया. एक में तथ्य खातों के लिए है जबकि दूसरा नकली खातों के लिए है . आईटी ने इन दोनों किताबों का सारा ब्योरा जुटाया. इसके अलावा अधिकारी पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क से एकत्र की जानकारी की जांच कर रहे हैं. दूसरी तरफ करीब 40 लॉकरों में पैसा, कीमती दस्तावेज, सोना मिला है जिसे जब्त कर जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.