नई दिल्ली : आधुनिक रडार चित्रण प्रणाली (Advanced Radar Imaging System) का इस्तेमाल करके धरती की सतह पर बदलाव का वैश्विक माप करने के उद्देश्य से इसरो-नासा के संयुक्त मिशन 'नाइसर' (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar -NISAR) उपग्रह को 2023 की शुरुआत में प्रक्षेपित करने का प्रस्ताव है.
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में अंतरिक्ष विभाग के मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि नाइसर, इसरो और अमेरिकी अंतरक्षित एजेंसी नासा के बीच पृथ्वी के पर्यवेक्षण का संयुक्त मिशन है.
पढ़ें : इसरो की प्रक्षेपण गतिविधि शुरू, जानें अगली याेजना
अंतरिक्ष विभाग के मंत्री सिंह ने कहा, नाइसर का अभी तक प्रक्षेपण नहीं किया गया है. नाइसर को 2023 की शुरुआत में प्रक्षेपित करने का प्रस्ताव है.
(पीटीआई-भाषा)