ETV Bharat / bharat

इसरो ने अपने सबसे भारी रॉकेट के इंजन का किया महत्वपूर्ण परीक्षण - महेंद्रगिरि में इसरो

लंदन स्थित उपग्रह संचार कंपनी 'वनवेब' के इन उपग्रहों को इसरो की व्यावसायिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटिड (एनएसआईएल) अगले साल की शुरुआत में प्रक्षेपित कर सकती है. एनएसआईएल द्वारा श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी-एसएचएआर) से 23 अक्टूबर को वनवेब के पहले 36 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 2:52 PM IST

बेंगलुरु : तमिलनाडु में महेंद्रगिरि में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रोपलशन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी) के 'हाई एल्टिट्यूड टेस्ट' केंद्र में सीई-20 इंजन की उड़ान संबंधी परीक्षण किया गया. यह इसरो के सबसे भारी रॉकेट का इंजन है. इसरो ने बताया कि यह इंजन एलवीएम3- एम3 मिशन के लिए निर्धारित किया गया है, जिसके तहत वनवेब इंडिया-1 के अगले 36 उपग्रह को प्रक्षेपित किया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि लंदन स्थित उपग्रह संचार कंपनी 'वनवेब' के इन उपग्रहों को इसरो की व्यावसायिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटिड (एनएसआईएल) अगले साल की शुरुआत में प्रक्षेपित कर सकती है. एनएसआईएल द्वारा श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी-एसएचएआर) से 23 अक्टूबर को वनवेब के पहले 36 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया था.

इसके कुछ दिनों के बाद ही शुक्रवार को सीई-20 इंजन का उड़ान संबंधी परीक्षण किया गया. एलवीएम3 इसरो का सबसे भारी रॉकेट है और यह चार टन श्रेणी के उपग्रह को भूसमकालिक कक्षा में भेजने में सक्षम है.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु : तमिलनाडु में महेंद्रगिरि में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रोपलशन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी) के 'हाई एल्टिट्यूड टेस्ट' केंद्र में सीई-20 इंजन की उड़ान संबंधी परीक्षण किया गया. यह इसरो के सबसे भारी रॉकेट का इंजन है. इसरो ने बताया कि यह इंजन एलवीएम3- एम3 मिशन के लिए निर्धारित किया गया है, जिसके तहत वनवेब इंडिया-1 के अगले 36 उपग्रह को प्रक्षेपित किया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि लंदन स्थित उपग्रह संचार कंपनी 'वनवेब' के इन उपग्रहों को इसरो की व्यावसायिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटिड (एनएसआईएल) अगले साल की शुरुआत में प्रक्षेपित कर सकती है. एनएसआईएल द्वारा श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी-एसएचएआर) से 23 अक्टूबर को वनवेब के पहले 36 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया था.

इसके कुछ दिनों के बाद ही शुक्रवार को सीई-20 इंजन का उड़ान संबंधी परीक्षण किया गया. एलवीएम3 इसरो का सबसे भारी रॉकेट है और यह चार टन श्रेणी के उपग्रह को भूसमकालिक कक्षा में भेजने में सक्षम है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 29, 2022, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.