ETV Bharat / bharat

Israel Hamas war update 16 October : पांच लाख से अधिक फिलिस्तीनियों ने छोड़ा गाजा, अमेरिका ने की बड़ी पहल - 5 lakh palestine left gaza

इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इजराइली हमले के जवाब में हमास भी रॉकेट से लगातार जवाब दे रहा है. युद्ध की स्थिति के बीच गाजा से पांच लाख से भी अधिक फिलिस्तीनियों ने उत्तरी गाजा छोड़ दिया है. वे इजिप्ट सीमा की ओर लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि, इजिप्ट ने अभी तक अपनी सीमा नहीं खोली है, न ही दूसरे मुस्लिम देश इन शरणार्थियों को जगह देने के लिए राजी है. पढ़ें अपडेट. Palestine leaving Gaza, Palestine waiting at Rafah border, situation worsens in Gaza update, 5 lakh Palestine left Gaza

israel hamas war etv bharat
इजराइल हमास युद्ध
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 4:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजा : संयुक्त राष्ट्र और इजराइल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 5 लाख से अधिक लोग गाजा छोड़ चुके हैं. वे दक्षिण गाजा की ओर चले गए हैं. इजराइल ने फिलहाल दक्षिण गाजा को टारगेट नहीं करने का फैसला नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के अधिकांश समर्थक, योद्धा और बेस उत्तरी गाजा में ही हैं. इस बीच यह भी खबर चल रही है कि इजराइल कभी भी ग्राउंड ऑपरेशन की शुरुआत कर सकता है.

  • All eyes are on Egypt's Rafah crossing, where international mediators appeared close to a deal for a cease-fire to allow aid in and foreigners to exit Gaza, but the Israeli prime minister's office said there was no cease-fire. https://t.co/yYUv0VByJx

    — The Associated Press (@AP) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक दिन पहले रविवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजिफ्ट के राष्ट्रपति फतेह अल सिसी से मुलाकात की थी. ब्लिंकन ने इजिप्ट को राफा बॉर्डर खोलने का आग्रह किया है. राफा बॉर्डर से फिलिस्तीनी शरणार्थी बाहर जा सकते हैं, वहीं दूसरी ओर इस बॉर्डर से मानवीय सहायता भी उत्तरी गाजा तक जल्दी पहुंचाया जा सकता है.

  • U.S. Secretary of State Antony Blinken returns to Israel on Monday. The visit comes after meetings with six Arab nations aimed at preventing the Israel-Hamas war from igniting a broader regional conflict. https://t.co/oJ5lUTOpla

    — The Associated Press (@AP) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है राफा क्रॉसिंग - अगर कोई भी व्यक्ति गाजा से बाहर निकलना चाहता है, तो इस समय यही एकमात्र क्रॉसिंग है, जिसके जरिए वे बाहर निकल सकते हैं. यह गाजा के दक्षिण में है. लेकिन यह क्रॉसिंग अभी बंद है. 2007 में हुए के समझौते के अनुसार राफा क्रॉसिंग पर इजिप्ट का नियंत्रण है. जाहिर है, जब तक इजिप्ट इजाजत नहीं देता है, तब तक क्रॉसिंग से बाहर निकलना संभव नहीं है. अमेरिका ने इस क्रॉसिंग को खोलने पर इजिप्ट को फैसला लेने को कहा है.

  • An Illinois man was charged with hate crimes for stabbing a 6-year-old Muslim boy to death and wounding his mother in an attack that targeted them for their religion and as a response to the war between Israel and Hamas https://t.co/OMOdjPrIUo pic.twitter.com/WdGNfSFgqr

    — Reuters (@Reuters) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि पूरे गाजा पर इजिप्ट का कब्जा हुआ करता था. लेकिन 1967 में इजराइल के साथ हुए युद्ध में इजिप्ट को हार मिली. उसके बाद इजराइल ने गाजा पर कब्जा जमा लिया. इससे सटा सिनाई प्रायद्वीप पर इजराइल ने नियंत्रण हासिल कर लिया.

राफा क्रॉसिंग खुलने की उम्मीद - अमेरिकी अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही राफा क्रॉसिंग खुल सकता है. इजराइल और हमास के बीच चल रही लड़ाई का आज 10वां दिन है. फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक रविवार को इजराइली हमले में 450 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 850 लोग घायल हुए हैं. इसी तरह से हमास ने भी रॉकेट हमले जारी रखे हैं. उनके हमले में भी इजराइलियों के घायल होने की खबर है.

  • 🚨BREAKING NEWS: China Sides With Hamas and Calls For Israel To Back Down Saying "Israel's actions have gone beyond self-defense” ⚠️

    China’s public position here indicates they currently see the U.S. as extremely weak with Joe Biden as president.

    4 days ago China sent fighter… pic.twitter.com/ksjvqF9J8N

    — Matt Wallace (@MattWallace888) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाजा पर कब्जा ना करे इजराइल - मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को गाजा पर कब्जा नहीं करने की सलाह दी है. गाजा में अब तक 2670 लोगों की जानें जा चुकी हैं. 9600 से अधिक घायल हैं. रविवार को इजराइल ने दावा किया कि उसने हमास के छह कमांडर को ढेर कर दिया.

  • It's not Israel-Hamas

    Reality,
    - Hizbulla from Lebanon is attacking
    - Hamas from Gaza is attacking
    - Iran using Sias of Syria to attack

    I don't see Hamas fighting alone. It's a well PLANNED attack on ISRAEL AND ISRAEL has right to clean state enemy#IsraelGazaWar#GazaAttack pic.twitter.com/afcXqyvhHh

    — GD Bakshi (@teamsanatani6) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लेबनान सीमा पर हलचल तेज - इजराइल की उत्तरी सीमा, लेबनान से लगती है. यहां पर हमास का समर्थक हिजबुल्लाह का बेस है. इजराइल के अनुसार हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट दागे हैं. इजराइली सेना के अनुसार सीरिया की साइड से भी इजराइल पर हमले किए गए. इसके बाद इजराइल ने लेबनान सीमा से 2.5 किमी अंदर (अपनी सीमा में) सभी नागरिकों को जगह खाली करने को कहा है.

  • Yahya Sinwar is a direct enemy of the State of Israel and his genocidal terrorist organization—Hamas—is a threat to the entire world. pic.twitter.com/mYCgcOgjpX

    — Israel Defense Forces (@IDF) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

199 इजराइली बंधक - इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने कहा कि हिजबुल्लाह ईरान के इशारे पर हमले कर रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार हमास ने इजराइल के 199 नागरिकों को बंधक बना रखा है. इजराइल ने उत्तरी गाजा में पानी की सप्लाई नहीं की है, जबकि दक्षिण गाजा में आपूर्ति शुरू कर दी है.

  • #WATCH | Tel Aviv | Israel's Minister of Diaspora Affairs, Amichai Chikli says, "As far as I know, we have more than 120 confirmed hostages. We will make every effort to bring them back home. It won't be simple. As you know, Hamas has absolutely zero mercy, zero human… pic.twitter.com/3j0AgCnfPi

    — ANI (@ANI) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छह साल के बच्चे की हत्या - अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान एक छह साल के मुस्लिम लड़के की हत्या की निंदा की है. राष्ट्रपति ने कहा कि सिर्फ वह मुस्लिम है, इस आधार पर किसी को भी हमले की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

पड़ोस के मुस्लिम देश फिलिस्तीनियों को क्यों नहीं देते शरण - अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने की होड़ में शामिल निक्की हेली ने कहा कि इजराइल की सीमा से सटे देश, जैसे- लेबनान, कतर, मिस्र और जॉर्डन सभी मुस्लिम देश हैं, लेकिन वे भी अपने मुस्लिम फिलिस्तीनी भाइयों के लिए दरवाजे नहीं खोल रहे हैं. हेली ने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये सभी हमास को नहीं चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : Biden on Hamas attack: बाइडेन बोले- हमास पर हमला नरसंहार का परिणाम है

नई दिल्ली/गाजा : संयुक्त राष्ट्र और इजराइल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 5 लाख से अधिक लोग गाजा छोड़ चुके हैं. वे दक्षिण गाजा की ओर चले गए हैं. इजराइल ने फिलहाल दक्षिण गाजा को टारगेट नहीं करने का फैसला नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के अधिकांश समर्थक, योद्धा और बेस उत्तरी गाजा में ही हैं. इस बीच यह भी खबर चल रही है कि इजराइल कभी भी ग्राउंड ऑपरेशन की शुरुआत कर सकता है.

  • All eyes are on Egypt's Rafah crossing, where international mediators appeared close to a deal for a cease-fire to allow aid in and foreigners to exit Gaza, but the Israeli prime minister's office said there was no cease-fire. https://t.co/yYUv0VByJx

    — The Associated Press (@AP) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक दिन पहले रविवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजिफ्ट के राष्ट्रपति फतेह अल सिसी से मुलाकात की थी. ब्लिंकन ने इजिप्ट को राफा बॉर्डर खोलने का आग्रह किया है. राफा बॉर्डर से फिलिस्तीनी शरणार्थी बाहर जा सकते हैं, वहीं दूसरी ओर इस बॉर्डर से मानवीय सहायता भी उत्तरी गाजा तक जल्दी पहुंचाया जा सकता है.

  • U.S. Secretary of State Antony Blinken returns to Israel on Monday. The visit comes after meetings with six Arab nations aimed at preventing the Israel-Hamas war from igniting a broader regional conflict. https://t.co/oJ5lUTOpla

    — The Associated Press (@AP) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है राफा क्रॉसिंग - अगर कोई भी व्यक्ति गाजा से बाहर निकलना चाहता है, तो इस समय यही एकमात्र क्रॉसिंग है, जिसके जरिए वे बाहर निकल सकते हैं. यह गाजा के दक्षिण में है. लेकिन यह क्रॉसिंग अभी बंद है. 2007 में हुए के समझौते के अनुसार राफा क्रॉसिंग पर इजिप्ट का नियंत्रण है. जाहिर है, जब तक इजिप्ट इजाजत नहीं देता है, तब तक क्रॉसिंग से बाहर निकलना संभव नहीं है. अमेरिका ने इस क्रॉसिंग को खोलने पर इजिप्ट को फैसला लेने को कहा है.

  • An Illinois man was charged with hate crimes for stabbing a 6-year-old Muslim boy to death and wounding his mother in an attack that targeted them for their religion and as a response to the war between Israel and Hamas https://t.co/OMOdjPrIUo pic.twitter.com/WdGNfSFgqr

    — Reuters (@Reuters) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि पूरे गाजा पर इजिप्ट का कब्जा हुआ करता था. लेकिन 1967 में इजराइल के साथ हुए युद्ध में इजिप्ट को हार मिली. उसके बाद इजराइल ने गाजा पर कब्जा जमा लिया. इससे सटा सिनाई प्रायद्वीप पर इजराइल ने नियंत्रण हासिल कर लिया.

राफा क्रॉसिंग खुलने की उम्मीद - अमेरिकी अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही राफा क्रॉसिंग खुल सकता है. इजराइल और हमास के बीच चल रही लड़ाई का आज 10वां दिन है. फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक रविवार को इजराइली हमले में 450 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 850 लोग घायल हुए हैं. इसी तरह से हमास ने भी रॉकेट हमले जारी रखे हैं. उनके हमले में भी इजराइलियों के घायल होने की खबर है.

  • 🚨BREAKING NEWS: China Sides With Hamas and Calls For Israel To Back Down Saying "Israel's actions have gone beyond self-defense” ⚠️

    China’s public position here indicates they currently see the U.S. as extremely weak with Joe Biden as president.

    4 days ago China sent fighter… pic.twitter.com/ksjvqF9J8N

    — Matt Wallace (@MattWallace888) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाजा पर कब्जा ना करे इजराइल - मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को गाजा पर कब्जा नहीं करने की सलाह दी है. गाजा में अब तक 2670 लोगों की जानें जा चुकी हैं. 9600 से अधिक घायल हैं. रविवार को इजराइल ने दावा किया कि उसने हमास के छह कमांडर को ढेर कर दिया.

  • It's not Israel-Hamas

    Reality,
    - Hizbulla from Lebanon is attacking
    - Hamas from Gaza is attacking
    - Iran using Sias of Syria to attack

    I don't see Hamas fighting alone. It's a well PLANNED attack on ISRAEL AND ISRAEL has right to clean state enemy#IsraelGazaWar#GazaAttack pic.twitter.com/afcXqyvhHh

    — GD Bakshi (@teamsanatani6) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लेबनान सीमा पर हलचल तेज - इजराइल की उत्तरी सीमा, लेबनान से लगती है. यहां पर हमास का समर्थक हिजबुल्लाह का बेस है. इजराइल के अनुसार हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट दागे हैं. इजराइली सेना के अनुसार सीरिया की साइड से भी इजराइल पर हमले किए गए. इसके बाद इजराइल ने लेबनान सीमा से 2.5 किमी अंदर (अपनी सीमा में) सभी नागरिकों को जगह खाली करने को कहा है.

  • Yahya Sinwar is a direct enemy of the State of Israel and his genocidal terrorist organization—Hamas—is a threat to the entire world. pic.twitter.com/mYCgcOgjpX

    — Israel Defense Forces (@IDF) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

199 इजराइली बंधक - इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने कहा कि हिजबुल्लाह ईरान के इशारे पर हमले कर रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार हमास ने इजराइल के 199 नागरिकों को बंधक बना रखा है. इजराइल ने उत्तरी गाजा में पानी की सप्लाई नहीं की है, जबकि दक्षिण गाजा में आपूर्ति शुरू कर दी है.

  • #WATCH | Tel Aviv | Israel's Minister of Diaspora Affairs, Amichai Chikli says, "As far as I know, we have more than 120 confirmed hostages. We will make every effort to bring them back home. It won't be simple. As you know, Hamas has absolutely zero mercy, zero human… pic.twitter.com/3j0AgCnfPi

    — ANI (@ANI) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छह साल के बच्चे की हत्या - अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान एक छह साल के मुस्लिम लड़के की हत्या की निंदा की है. राष्ट्रपति ने कहा कि सिर्फ वह मुस्लिम है, इस आधार पर किसी को भी हमले की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

पड़ोस के मुस्लिम देश फिलिस्तीनियों को क्यों नहीं देते शरण - अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने की होड़ में शामिल निक्की हेली ने कहा कि इजराइल की सीमा से सटे देश, जैसे- लेबनान, कतर, मिस्र और जॉर्डन सभी मुस्लिम देश हैं, लेकिन वे भी अपने मुस्लिम फिलिस्तीनी भाइयों के लिए दरवाजे नहीं खोल रहे हैं. हेली ने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये सभी हमास को नहीं चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : Biden on Hamas attack: बाइडेन बोले- हमास पर हमला नरसंहार का परिणाम है

Last Updated : Oct 16, 2023, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.