ETV Bharat / bharat

India Israel FTA : फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भारत-इजराइल सहमत, इजराइली दूत ने अडाणी का दिया साथ - इजराइली दूत ने अडाणी का दिया साथ

भारत और इजराइल के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बड़ी सफलता मिली है. दोनों देश इसे अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. इसकी जानकारी इजारइल के राजदूत ने दी. इजराइली राजदूत नाओर गिलोन ने अडाणी मुद्दे पर कहा कि वह उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि वह इसे बड़ा मुद्दा नहीं मानते हैं.

israeli envoy to india
इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 6:47 PM IST

नई दिल्ली : इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने बुधवार को कहा कि इजराइल का सामरिक महत्व के हाइफा बंदरगाह को भारतीय कंपनी अडाणी समूह को सौंपना, भारत पर उनके देश के भरोसे को प्रदर्शित करता है. भारत-इजराइल रक्षा सौदे में अडाणी समूह का पक्ष लेने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों संबंधी एक सवाल के जवाब में राजदूत ने कहा कि इजराइली कंपनियों के भारतीय कंपनियों के साथ करीब 80 संयुक्त उद्यम हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा संबंध केवल एक कंपनी के बारे में नहीं होते हैं.

  • #WATCH | It was a very important move from our point of view because Haifa Port is our strategic asset.Adani Group has the potential to make the Haifa Port the port it needs to be & to increase trade b/w Israel & India: Israel's Ambassador to India on Adani taking over Haifa Port pic.twitter.com/UeKBwPYYQn

    — ANI (@ANI) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गिलोन ने संवाददाताओं से कहा कि जिन भारतीय कंपनियों के साथ इजराइली कंपनियों ने संयुक्त उद्यम किया है, उनमें टाटा समूह, कल्याणी कल्याण समूह, भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड, हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड, भारत डायनामिक्स लिमिटेड आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'मैं यहां इसे कोई मुद्दा नहीं देखता हूं. यह (संयुक्त उद्यम) केवल इजराइल की बात नहीं है. ये इजराइल की कंपनियां हैं. संयुक्त उद्यम पर इजराइल ने हस्ताक्षर नहीं किया है या उसे इजराइल ने आगे नहीं बढ़ाया है. इजराइल की कंपनियां भारतीय बाजार के लिये प्रासंगिक बने रहने और मजबूत एवं स्थिर विनिर्माण सहयोगी बनने के लिये ऐसा करती हैं.'

  • #WATCH | India is becoming a world superpower from a regional superpower. We want our friends to remain close to us. We feel very comfortable with India. As I said before, Indian-controlled ports in Israel is something that we're welcoming: Naor Gilon, Israel's envoy to India pic.twitter.com/DuvUNWvURt

    — ANI (@ANI) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजदूत ने कहा कि भारत और इजराइल प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने को उत्सुक हैं क्योंकि इससे सम्पूर्ण कारोबारी संबंधों को और गति मिलेगी. उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में होने वाली उच्च स्तरीय यात्रा के दौरान मुक्त व्यापार समझौते को आगे बढ़ाया जा सकता है. भारत और इजराइल के द्विपक्षीय संबंधों के 30 वर्षो पर इजराइली राजदूत ने दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहद मजबूत करार दिया. उन्होंने कहा कि रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में भारत के आत्मनिर्भरता के प्रयासों को समर्थन देना इजराइल के हित में है जो इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक भरोसे के कारण है.

  • Handing over of Israel's Haifa Port to Adani company is a symbol of deep trust between Israel and India: Naor Gilon, Israel's envoy to India

    — ANI (@ANI) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले महीने अडाणी समूह द्वारा हाइफा बंदरगाह का अधिग्रहण करने के विषय पर गिलोन ने कहा कि यह भारत पर इजराइल के भरोसे का संकेत है और इससे द्विपक्षीय कारोबार को गति मिल सकती है. उन्होंने कहा, 'यह हमारी ओर से काफी महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हाइफा एक सामरिक महत्व का बंदरगाह है.' गौरतलब है कि अडाणी समूह ने पिछले महीने 1.2 अरब डालर में सामरिक महत्व के हाइफा बंदरगाह का अधिग्रहण किया था. इजराइल के राजदूत ने कहा कि दोनों देशों के बीच नवीकरणीय ऊर्जा, स्मार्ट आवाजाही, कृषि, जल, साइबर क्षेत्र, गृह सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग की काफी संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़ें : केरल से इजराइल गए किसानों के प्रतिनिधिमंडल से एक सदस्य लापता, पत्नी को वॉइस नोट में कहा- अब भारत नहीं आऊंगा

(भाषा)

नई दिल्ली : इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने बुधवार को कहा कि इजराइल का सामरिक महत्व के हाइफा बंदरगाह को भारतीय कंपनी अडाणी समूह को सौंपना, भारत पर उनके देश के भरोसे को प्रदर्शित करता है. भारत-इजराइल रक्षा सौदे में अडाणी समूह का पक्ष लेने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों संबंधी एक सवाल के जवाब में राजदूत ने कहा कि इजराइली कंपनियों के भारतीय कंपनियों के साथ करीब 80 संयुक्त उद्यम हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा संबंध केवल एक कंपनी के बारे में नहीं होते हैं.

  • #WATCH | It was a very important move from our point of view because Haifa Port is our strategic asset.Adani Group has the potential to make the Haifa Port the port it needs to be & to increase trade b/w Israel & India: Israel's Ambassador to India on Adani taking over Haifa Port pic.twitter.com/UeKBwPYYQn

    — ANI (@ANI) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गिलोन ने संवाददाताओं से कहा कि जिन भारतीय कंपनियों के साथ इजराइली कंपनियों ने संयुक्त उद्यम किया है, उनमें टाटा समूह, कल्याणी कल्याण समूह, भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड, हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड, भारत डायनामिक्स लिमिटेड आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'मैं यहां इसे कोई मुद्दा नहीं देखता हूं. यह (संयुक्त उद्यम) केवल इजराइल की बात नहीं है. ये इजराइल की कंपनियां हैं. संयुक्त उद्यम पर इजराइल ने हस्ताक्षर नहीं किया है या उसे इजराइल ने आगे नहीं बढ़ाया है. इजराइल की कंपनियां भारतीय बाजार के लिये प्रासंगिक बने रहने और मजबूत एवं स्थिर विनिर्माण सहयोगी बनने के लिये ऐसा करती हैं.'

  • #WATCH | India is becoming a world superpower from a regional superpower. We want our friends to remain close to us. We feel very comfortable with India. As I said before, Indian-controlled ports in Israel is something that we're welcoming: Naor Gilon, Israel's envoy to India pic.twitter.com/DuvUNWvURt

    — ANI (@ANI) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजदूत ने कहा कि भारत और इजराइल प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने को उत्सुक हैं क्योंकि इससे सम्पूर्ण कारोबारी संबंधों को और गति मिलेगी. उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में होने वाली उच्च स्तरीय यात्रा के दौरान मुक्त व्यापार समझौते को आगे बढ़ाया जा सकता है. भारत और इजराइल के द्विपक्षीय संबंधों के 30 वर्षो पर इजराइली राजदूत ने दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहद मजबूत करार दिया. उन्होंने कहा कि रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में भारत के आत्मनिर्भरता के प्रयासों को समर्थन देना इजराइल के हित में है जो इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक भरोसे के कारण है.

  • Handing over of Israel's Haifa Port to Adani company is a symbol of deep trust between Israel and India: Naor Gilon, Israel's envoy to India

    — ANI (@ANI) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले महीने अडाणी समूह द्वारा हाइफा बंदरगाह का अधिग्रहण करने के विषय पर गिलोन ने कहा कि यह भारत पर इजराइल के भरोसे का संकेत है और इससे द्विपक्षीय कारोबार को गति मिल सकती है. उन्होंने कहा, 'यह हमारी ओर से काफी महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हाइफा एक सामरिक महत्व का बंदरगाह है.' गौरतलब है कि अडाणी समूह ने पिछले महीने 1.2 अरब डालर में सामरिक महत्व के हाइफा बंदरगाह का अधिग्रहण किया था. इजराइल के राजदूत ने कहा कि दोनों देशों के बीच नवीकरणीय ऊर्जा, स्मार्ट आवाजाही, कृषि, जल, साइबर क्षेत्र, गृह सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग की काफी संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़ें : केरल से इजराइल गए किसानों के प्रतिनिधिमंडल से एक सदस्य लापता, पत्नी को वॉइस नोट में कहा- अब भारत नहीं आऊंगा

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.