चंडीगढ़ : पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) , जिनके पास गृह मंत्रालय भी है. उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री (former Punjab Chief Minister ) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें साढ़े चार साल से पंजाब की चिंता नहीं थी, लेकिन अब जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और खुद को कांग्रेस से अलग कर लिया, तो अब उन्हें पंजाब की चिंता होने लगी है.
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट था कि जब कैप्टन साहिब मुख्यमंत्री थे, तो पंजाब सुरक्षित था और अब वह सीएम नहीं है, तो उन्हें लगता है कि पंजाब खतरे में है.
एक पाकिस्तानी महिला (Pakistani woman) अरूसा आलम (Aroosa Alam) के बारे में बात करते हुए सुखजिंदर रंधावा ने कहा, 'हम देखेंगे कि क्या वह आईएसआई से जुड़ी है.'
उन्होंने कहा कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरूसा के कई वीडियो सामने आए हैं. रंधावा ने कहा कि भाजपा के अलावा कोई और पार्टी कैप्टन साहब की बात नहीं कर रही है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें कैप्टन साहब पर शर्म आती है, आज कैप्टन को पंजाबियों की देशभक्ति (patriotism of Punjabis) पर शक होने लगा है.
पढ़ें - किसान आंदोलन : कुंडली बॉर्डर पर बुजुर्ग की मौत
उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा कि उन्होंने पिछले साढ़े चार साल में पंजाब में ऐसा क्या किया, जिससे आज पंजाब की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है, उन्होंने बहुत पहले ही कांग्रेस आलाकमान से कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के लिए कहा था, लेकिन पता नहीं कांग्रेस को इतना समय क्यों लगा.
रंधावा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में सिंघू सीमा (Singhu border) पर लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) की हत्या की घटना को लेकर बयान दिया है, जबकि भाजपा ने इस मामले में खामोश है.