नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला आईएएस अधिकारी से छेड़छाड़ के मामले में एक आईआरएस अधिकारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब उनकी जमानत हो गई है. महिला आईएएस अधिकारी का आरोप है कि आरोपी करीब 3 साल से उन्हें परेशान कर रहा था. जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान महिला आईएएस अधिकारी की ड्यूटी लगी थी. इसी दौरान आरोपी की पहचान पीड़िता से हुई थी. उसके बाद से वह लगातार परेशान कर रहा था.
लंबे समय से कर रहा था परेशान: पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उन्हें लंबे समय से मिलने का दबाव बना रहा था. पीड़िता ने उसे कई बार समझाया और चेतावनी भी दी. बावजूद इसके वह नहीं माना और बार-बार कॉल करता रहा. इस पर महिला अधिकारी ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में उसके खिलाफ छेड़छाड़, पीछा करने और धमकी देने के शिकायत की थी. मामले की जांच के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सोहेल मलिक के रूप में हुई है. वहीं महिला अधिकारी केंद्रीय मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात है. पीड़ित महिला के पति भी आईएएस ऑफिसर है.
ये भी पढ़ें: Modi Govt. Ordinance: केंद्र पर जमकर बरसीं मंत्री आतिशी, कहा- केजरीवाल से मोदी को लगता है डर
महिला IAS अधिकारी को देता था धमकी: पीड़ित महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी की हरकतों के कारण उनका ऑफिस में काम करना दुश्वार हो गया था. वह हमेशा कॉल करके परेशान करता था और मिलने के लिए दबाव बनाता था. बात न मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने और पीड़िता को बदनाम करने की धमकी भी देता था. इससे परेशान होकर आखिरकार महिला अधिकारी को शिकायत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: सिसोदिया ने दो मोबाइल फोन नष्ट कर डिजिटल सबूत मिटाने की बात स्वीकारी, CBI ने दी जानकारी