बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में एक ईरानी नागरिक को बंगले में हाइड्रो मारिजुआना उगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी रामनगर जिले के बिदादी में ईगलटन रिसॉर्ट में स्थित अपने बंगले में हाइड्रो मारिजुआना उगा रहा था.
आरोपी की पहचान जावीद रुस्तम पुरी (36) के रूप में हुई है. पुलिस ने विला की छत और उसके कमरे में पाए गए 150 से अधिक हाइड्रो मारिजुआना पौधों को जब्त कर लिया है. इन पौधों की कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी जावीद अपने विला में पिछले दो साल से गांजा की खेती कर रहा है और डार्क वेब के जरिए गांजे के बीज खरीदता था.
सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) की टीम ने सोमवार को बेंगलुरु के डीजे हल्ली इलाके उसे गिरफ्तार किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- पौधों की आड़ में करोड़ों के गांजे की तस्करी, दो गिरफ्तार