श्रीनगर : कश्मीर स्थित फल उत्पादकों ने भारत में अफगानिस्तान के माध्यम से ईरानी सेबों के अवैध आयात पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि यह उनके व्यापार को प्रभावित कर रहा है.
कश्मीर वैली के फ्रूट ग्रोअर कम डीलर्स यूनियन का कहना है कि अफगानिस्तान के रास्ते नई दिल्ली से लाए जाने वाले सेबों को आजादपुर मंडी में बेचा जाता है, जिसका कश्मीरी सेबों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
इस संबंध में, संघ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है और उनसे अफगानिस्तान के माध्यम से ईरान से सेब के आयात को प्रतिबंधित करने का आग्रह किया है.
संघ ने कहा कि ईरान से सेब अनाधिकृत रूप से अफगानिस्तान के माध्यम से हमारे देश में आते हैं. उनका नई सब्जी मंडी, आजादपुर -दिल्ली में अवैध रूप से व्यापार किया जाता है. न्यू फ्रूट मार्केट दिल्ली में आयातित सेब की अवैध बिक्री से हमारी उपज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इसके अलावा APMC मंडियों में प्रॉक्सी फलों (proxy fruits) के आयात और बिक्री की अनुमति कानून के प्रावधानों के तहत नहीं है.
फल उत्पादक संघ (fruit growers Union) ने कहा कि प्रॉक्सी फलों (ईरान से आयातित सेब) की प्रविष्टि और बिक्री को प्रतिबंधित करना जरूरी था. उन्होंने दिल्ली के सीएम से इस मामले को देखने और सभी संबंधित अधिकारियों को ईरान से अफगानिस्तान के माध्यम से आयातित सेब पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश देने का आग्रह किया.
ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए, यूनियन के अध्यक्ष बशीर अहमद बशीर ने कहा कि बागवानी क्षेत्र इस अवैध आयात से बहुत प्रभावित है. उन्होंने कहा कि हमारे व्यापार को पहले ही कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते काफी नुकसान हुआ है.
बशीर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एलजी मनोज सिन्हा और केंद्र सरकार इस मामले को सुलझाएंगे, ताकि हमारा कारोबार न गिरे और लोगों को नुकसान न हो.