ETV Bharat / bharat

राजस्थान रॉयल्स और युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष में घमासान, मुकदमा दर्ज - Rajiv Khanna vs Sushil Pareek in Rajasthan news

राजस्थान रॉयल्स बेशक जयपुर के मैदान पर अपना प्रदर्शन बेहतर नहीं कर पायी परंतु आरआर के उपाध्यक्ष और युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष के बीच जारी घमासान लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है.

युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक
युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक
author img

By

Published : May 12, 2023, 7:24 AM IST

Updated : May 12, 2023, 7:54 AM IST

युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट और युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक के बीच का विवाद अब थाने तक जा पहुंचा है. इस मामले में युवा बोर्ड उपाध्यक्ष ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना और उनके सहयोगी कर्मचारी प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है. जयपुर की ज्योति नगर पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई गई है. सुशील पारीक ने बताया की SMS स्टेडियम को राजस्थान सरकार ने MOU के तहत 22.02.2019 से राजस्थान क्रिकेट अकादमी को पाँच साल के कॉन्ट्रैक्ट पर दिया है. जिसके लिए कुछ लिखित शर्तों के तहत अनुबन्ध किया गया. जिसका मौजूदा आईपीएल के दौरान उल्लंघन देखने को मिला है.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ तेज : युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक का आरोप है कि राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष और उनकी सिक्योरिटी गार्ड्स ने लगातार स्टेडियम और उनके साथ बदसलूकी की है. मैच से पहले खेल मंत्री को भी स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका गया. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के राजीव खन्ना और उनके सहयोगियों ने मैच के दौरान लगातार लोगों के साथ बदसलूकी करते देखे गए. खुद पर मैच पास को लेकर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि स्टेडियम में एकमात्र मुकाबला बचा है. उनकी (उपाध्यक्ष) तरफ से कभी भी पास की कोई डिमांड नहीं की गई थी. राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना गलत आरोप लगाकर इस मामले को दूसरी तरफ घुमाना चाहते हैं. इसके अलावा सुशील पारीक ने राजीव खन्ना पर खुद की राजनीतिक छवि को खराब करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाला राजस्थान पुलिस ने उपाध्यक्ष से लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच कर रही है. अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या निकलता है.

पढ़ें राजस्थान में IPL मैच से पहले फिर विवाद: लीगल नोटिस पर राजस्थान रॉयल्स का जवाब, सख्त डिसीजन को न करें मजबूर

युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट और युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक के बीच का विवाद अब थाने तक जा पहुंचा है. इस मामले में युवा बोर्ड उपाध्यक्ष ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना और उनके सहयोगी कर्मचारी प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है. जयपुर की ज्योति नगर पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई गई है. सुशील पारीक ने बताया की SMS स्टेडियम को राजस्थान सरकार ने MOU के तहत 22.02.2019 से राजस्थान क्रिकेट अकादमी को पाँच साल के कॉन्ट्रैक्ट पर दिया है. जिसके लिए कुछ लिखित शर्तों के तहत अनुबन्ध किया गया. जिसका मौजूदा आईपीएल के दौरान उल्लंघन देखने को मिला है.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ तेज : युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक का आरोप है कि राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष और उनकी सिक्योरिटी गार्ड्स ने लगातार स्टेडियम और उनके साथ बदसलूकी की है. मैच से पहले खेल मंत्री को भी स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका गया. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के राजीव खन्ना और उनके सहयोगियों ने मैच के दौरान लगातार लोगों के साथ बदसलूकी करते देखे गए. खुद पर मैच पास को लेकर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि स्टेडियम में एकमात्र मुकाबला बचा है. उनकी (उपाध्यक्ष) तरफ से कभी भी पास की कोई डिमांड नहीं की गई थी. राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना गलत आरोप लगाकर इस मामले को दूसरी तरफ घुमाना चाहते हैं. इसके अलावा सुशील पारीक ने राजीव खन्ना पर खुद की राजनीतिक छवि को खराब करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाला राजस्थान पुलिस ने उपाध्यक्ष से लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच कर रही है. अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या निकलता है.

पढ़ें राजस्थान में IPL मैच से पहले फिर विवाद: लीगल नोटिस पर राजस्थान रॉयल्स का जवाब, सख्त डिसीजन को न करें मजबूर

Last Updated : May 12, 2023, 7:54 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.