दुबई: आज आईपीएल 2021 के 45वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत होनी है. मुकाबला दुबई में भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.
बता दें, इस मैच में एक तरफ होगी केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स टीम, जो इस समय अंक तालिका में चार मैच जीतने के बाद आठ अंक लेकर छठे पायदान पर है. वहीं दूसरी तरफ रहेगी इयोन मोर्गन की कप्तानी में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स, जिसने 11 में से पांच मैच जीते हैं और वे 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें: IPL2021: कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन को सराहा
राहुल की पंजाब टीम पर मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन का असर पड़ा है और उन्हें सुधार की जरूरत है. ऐसा खुद कप्तान केएल राहुल भी मान चुके हैं. टीम के ओपनर्स राहुल और मयंक अब तक इस सीजन में सबसे सफल रहे हैं, बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका.
खासकर क्रिस गेल, जिन्होंने गुरुवार को आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया. वो बायो-बबल से निकलकर टी-20 विश्व कप से पहले कुछ दिन आराम करना चाहते हैं. गेंदबाजों में पंजाब के लिए रवि बिश्नोई (9 विकेट) के अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका है.
यह भी पढ़ें: अपने काबिलियत पर भरोसा है, जिसके चलते विकेट लेने में मदद मिली: युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स के नए ओपनर वेंकटेश ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और वो अब तक धुआंधार अंदाज में 126 रन बना चुके हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान मोर्गन अपने युवा बल्लेबाज नीतिश राणा को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का फैसला कायम रखते हैं या नहीं. उन्हें मोर्गन की जगह भेजने का फैसला अब तक सही साबित होता दिखा है, लेकिन शमी और बिश्नोई की गेंदबाजी के सामने क्या इस बल्लेबाज क्रम में बदलाव होगा, फिलहाल, ये देखने वाली बात होगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (wk), संदीप वारियर, , टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और लॉकी फर्ग्यूसन.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बराड़ और दीपक हूडा.