नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार इस बात पर सहमत हुई है कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दौरान दर्शकों को आंशिक रूप से स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत दी जाएगी. बोर्ड के एक अधिकारी ने आईएएनएस को इस बात की जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा, हां इस बार दर्शक को अनुमती दी जाएगी, बीसीसीआई और यूएई सरकार ने इस बात पर हरी झंडी दिखा दी है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड कोविड- 19 के मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का एलान
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितम्बर से चेन्नई सुपर किंग्स और मुबंई इंडियंस के बीच मुकाबले से शुरू होगी. 27 दिनों तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे.
गल्फ न्यूज के हवाले से ईसीबी के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने पहले कहा था बोर्ड, बीसीसीआई और यूएई सरकार से दर्शकों को मैदान पर लाने के लिए बात करेगा.
यह भी पढ़ें: पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने निभाया वादा, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्टों के लिए अपने हाथों से बनाया डिनर
उस्मानी ने कहा, ईसीबी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा कि किस प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए. इसमें प्रशंसकों की उपस्थिति शामिल है, इसके बाद हम बीसीसीआई के साथ-साथ आईसीसी के साथ उनकी दर्शकों की आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए इस पर चर्चा करेंगे. हम चाहते हैं कि यूएई में जितने भी खेल-प्रेमी प्रशंसक हैं, वह स्टैंड से मैच का आनंद ले सकें.