नई दिल्ली : आर्थिक विश्लेषण और आकलन करने वाली फर्म ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने गुरुवार को कहा कि भारत के वृद्धि पुनरुद्धार में अब तक सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी का प्रमुख योगदान है, लेकिन इस राह में वित्तीय बाधाओं के कारण आगे चलकर निवेश जुटाने संबंधी चुनौतियां सामने आ सकती हैं.
ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि डिजिटलीकरण और कार्बन उत्सर्जन को कम करने जैसे संरचनात्मक बदलाव निवेश के जबरदस्त अवसर देते हैं. रिपोर्ट में कहा गया, 'हालांकि, हमने पूंजीगत व्यय की ताकत के कारण अपने निवेश दृष्टिकोण को संशोधित किया है, लेकिन कोविड संकट से काफी हद तक नुकसान होने का अनुमान अभी भी बना हुआ है.'
ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने कहा कि सरकार के पूंजीगत व्यय ने अब तक पुनरुद्धार का नेतृत्व किया है, लेकिन राजकोषीय बाधाएं निवेश को बनाए रखने की क्षमता को सीमित करती हैं.
पढ़ें- ethanol blended petrol gst cut : सरकार ने जीएसटी 13 फीसदी घटाई
(पीटीआई-भाषा)