चंडीगढ़/नई दिल्ली : सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने आज तड़के पंजाब के पास अटारी बॉर्डर पर दो आतंकवादियों को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार दो हथियारबंद घुसपैठियों ने भारत में प्रवेश करने की हिमाकत की थी. इस दौरान जवानों ने आतंकी घुसपैठियों को ढेर कर दिया.
बता दें कि बीएसएफ को आतंकियों के पास से कुछ हथियार बरामद हुए हैं.
अटारी सीमा पर दो पाकिस्तानी घुसपैठियों के पास से एक एके 56 राइफल, 61 लाइव राउंड वाली दो मैगजीन, एक मैग्नम राइफल, 29 राउंड वाली एक मैगजीन, एक पिस्टल, दो मैगजीन, दो पीवीसी पाइप और कुछ पाकिस्तानी रुपये भी बरामद हुए हैं. सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
सेना ने इस घटना के तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू कर दी है. हालांकि घने कोहरे की वजह से सर्च ऑपरेशन को अंजाम देने में थोड़ी परेशानी तो हो रही है लेकिन देश के जवान आतंकियों को खोजकर उन्हें उसके अंजाम तक पहुंचाने का मन बना चुकी है.