नई दिल्ली : फिल्म निर्माण में डायरेक्शन, एक्टिंग, सिनेमैटोग्राफी व एडिटिंग जैसे लफ्ज तो आपने सुने ही होंगे, लेकिन फिल्म रेस्टोरेशन या फिल्म प्रिजर्वेशन (Film Preservation or Film Restoration) के बारे में आप कितना जानते हैं? जी हां, फिल्म रेस्टोरेशन यानी पुरानी फिल्म की डैमेज्ड प्रिंट को फिर से सुधार कर ठीक वैसा ही बना देना, जैसी वो पहले थी. भारत में 1913 में भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के ने राजा हरिशचन्द्र फिल्म बनाई थी. आज अनुमान है कि अलग-अलग भाषाओं में भारत में 900 से ज्यादा फिल्म बन रही हैं. सिनेमा के रुपहले पर्दे पर आने से पहले फिल्म निर्माण के बाद भी कई तरह की चुनौतियों से निर्माता और निर्देशकों को जूझना पड़ता है. जिसमें फिल्म दर्शकों के लिए थियेटर में लाने से पहले निर्माता व निर्देशक अपने-अपने दौर में कई समस्याओं से जूझते रहे हैं. इसीलिए कई फिल्म विश्वस्तरीय स्टोरी लाइन, पिक्चराइजेशन, एक्टिंग और एडिटिंग के बावजूद डिब्बा बंद हो जाती हैं. कुछ सिल्वर स्क्रीन पर आ भी जाएं तो मार्केटिंग, प्रमोशन की रेस में पिछड़ जाती हैं. हिन्दुस्तानी सिनेमा में ऐसी कई यादगार फिल्में हैं, जो वैश्विक स्तर पर पहुंचतीं तो यकीनन देश का मान बढ़ातीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज ऐसी कई फिल्में हैं. जो अपने आप में एतिहासिक हैं, लेकिन उनके प्रिंट कहीं कबाड़ में पड़े हैं. किसी के प्रिंट से सिल्वर कोटिंग को निकालकर उन्हें कचरा ही मान लिया गया. इस बार फ्रांस में हो रहे कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत के खाते में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ रही है.
प्रसिद्ध मलयाली फिल्ममेकर जी.अरविन्द गोविंदन की 1978 में आई फिल्म 'थंप' ( Malayalam Film Thump) की डैमेज्ड प्रिंट को सालों की मेहनत के बाद फिर से उसी रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है. जैसा कि वो अपने निर्माण के वक्त में थी. प्रसिद्ध फिल्ममेकर और क्रिएटिव डायरेक्टर शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर ( shivendra singh dungarpur) इस काम को कई सालों से शिद्दत से कर रहे हैं. शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर देश के ख्यातनाम फिल्म मेकर हैं. उनकी डॉक्यूमेंट्री सेल्यूलाइट मैन को 2012 में बेस्ट बायोग्राफिकल बेस्ट हिस्टोरिक रिकंस्ट्रक्शन कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार (National Film Award) मिल चुका है. इन दिनों शिवेन्द्र मुंबई में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के नाम से संस्था चला रहे हैं. 2010, 2012 में भी उन्होंने 1948 में बनी भारतीय फिल्म कल्पना को इसी तरह पुन: संरक्षित किया था . ये फिल्म भारत को मिली आजादी के बाद उस वक्त की गई कल्पनाओं पर आधारित थी. जिसमें दिखाया गया था कि आने वाले वक्त में भारत कैसा होगा. हेरिटेज फाउंडेशन संस्था (film heritage foundation) के ब्रांड एम्बेस्डर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) हैं. और जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी इस काम में उनके साथ जुड़ी हुई हैं. अपनी रेस्टोर्ड फिल्म थंप के कांस में ग्लोबल प्रीमियर होने से शिवेन्द्र खासा उत्साहित हैं.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने थंप फिल्म के चयन पर खुशी ज़ाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा -'यह सुनकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.' उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने ‘थंप‘ फिल्म के रेस्टोरेशन के लिए समर्पित होकर काम किया और कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए इसका चयन कराने में सफलता हासिल की. अमिताभ बच्चन ने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय फिल्म हेरिटेज को बचाने की यात्रा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि ‘थंप’ फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया जाना गौरवपूर्ण है.
शिवेन्द्र ने ईटीवी भारत से हुई एक्सक्लूसिव चर्चा में बताया कि देश में फिल्म सरंक्षण एवं फिल्म बहाली के क्षेत्र में आज से कुछ वर्ष पूर्व तक सिर्फ एक नाम था पी.के. नायर का, जिन्होंने राष्ट्रीय फिल्म आर्काइव संस्थान, पुणे के माध्यम से कई फिल्मों का सरंक्षण किया था. उन्हीं की विरासत को वो आगे बढ़ा रहे हैं. अपनी इस साल 17 से 21 मई तक फ़्रांस में हो रहे 75वें वार्षिक कांस फिल्म फेस्टिवल के प्रीमियर शो में यह प्रदर्शित होगी. मलयालम फिल्म के सर्वकालीन महान फिल्मकार जी. अरविंदन गोविंदन की इस फिल्म थंप (1978) का रेस्टोरेशन फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, वर्ल्ड सिनेमा फाउंडेशन एवं सिनेटिका डी. बोलोनिया संस्थान ने एक साथ मिलकर किया है. इसकी कहानी शुरू होती है उस गांव से जहां पहली बार सर्कस लगता है. गांव वालों और सर्कस के कलाकारों के बीच किस तरह संपर्क होता है. किरदार जुड़ते रहते हैं.
थंप फिल्म का निर्माण 1978 में के. रवींद्रन नायर की फिल्म कंपनी जनरल फिल्म्स के बैनर तले किया गया था. यह एक श्वेत-श्याम फिल्म थी. इस फिल्म के निर्देशक और पटकथाकार मलयालम फिल्म जगत के जाने-माने फिल्मकार जी. अरविंदम थे. जी. अरविंदम का फिल्म करियर काफी छोटा रहा. उन्होंने अपने करियर में 16-17 फ़िल्में ही बनाईं, जो कि अपने आप में अनूठी थीं. विशेषकर कुमुठी और थंप काफी मशहूर हुईं. इस फिल्म में एक सर्कस गांव में आता है और बस पूरे फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है.
थंप फिल्म के बारे में शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर कहते हैं जब वे पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में डिप्लोमा कर रहे थे. उस वक्त उन्होंने यह फिल्म देखी थी और उनका मानना है कि जी. अरविंदन गोविंदन की ये फिल्में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के रेस्टोरेशन में चेन्नई की प्रसिद्ध संस्था प्रसाद कॉरपोरेशन का सराहनीय सहयोग रहा. साथ ही बेंगलुरू के अर्काइविस एवं जी.अरविंदम के पुत्र रामु अरविंदन का सक्रिय सहयोग भी मिला. जिनके पास अपने पिताजी के कई फोटोग्राफ़्स, स्क्रिप्ट और अन्य वस्तुएं संग्रहित हैं. इस फिल्म के बारे में वर्ल्ड सिनेमा फाउंडेशन के मार्टिन स्कॉरियस कहते हैं कि ये फिल्में विश्वस्तर की हैं, लेकिन उस समय जी.अरविंदन गोविंदन की फिल्मों को जो रिस्पॉन्स मिलना चाहिए था, वो नहीं मिला. उन्होंने कहा कि हम इन फिल्मों को फिर से उनके मौलिक स्वरूप में बहाल करके दुनिया के सामने रखना चाहते हैं.
शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर बताते हैं कि यह फिल्म कांस के बाद इटली के बलोनिया में प्रदर्शित की जाएगी. भारत के थियेटर या दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर प्रदर्शित करने की प्लानिंग है. शिवेन्द्र के मुताबिक ऐसी फिल्मों को फिर से रुपहले पर्दे पर लाने के लिए इसके लिए फिल्म उद्योग और सरकार को मिलकर प्रयास करना होगा. राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने फिल्मों का संरक्षण ही नहीं किया है, वरन उन्होंने भारत के कई फिल्मकारों की जिंदगी से जुड़ी फोटोज, स्क्रिप्ट, एडिटिंग, टेबल सिनेमा टिकट, प्रोजेक्टर, कैमरा, पोस्टर टिकट गैलरी कार्ड और अन्य कई ऐसी वस्तुएं जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनकी जिंदगी से ताल्लुक रखती हों आदि का भी सरंक्षण करने का बेजोड़ काम किया है. इसी क्रम में उन्होंने फिल्म रेस्टोरेशन का काम हाथ में लेकर इस कड़ी में सर्वप्रथम वर्ल्ड सिनेमा फाउंडेशन के प्रसिद्ध अभिलेखाकार मार्टिन स्कोरोइस एवं इटली की प्रसिद्ध संस्था बोलोनिया के साथ मिलकर 1948 में बनी उदयशंकर की फिल्म ‘कल्पना’ का रेस्टोरेशन किया. इस फिल्म को भी कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. उन्होंने श्रीलंका के प्रसिद्ध डॉ. लेस्टर जेम्स पेरिस की फिल्म ‘निदानिया’ का भी अपने फाउंडेशन के माध्यम से पुनर्जन्म किया है. साल 2020 में उन्होंने फिर से फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, वर्ल्ड सिनेमा फाउंडेशन एवं डी.बोलोनिया की सिनेटिका संस्थान के साथ मिल कर मलयालम फिल्म के सर्वकालीन महान फिल्मकार जी.अरविंदन की दो फिल्में थंप (1978) और कुमूठी (1979) को पुनर्जन्म देने का निर्णय लिया और इनका रेस्टोरेशन कर एक नया अध्याय रच दिया.
उल्लेखनीय है कि शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर का फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन फिल्म संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहा देश का एकमात्र गैर-सरकारी संगठन है. अमिताभ बच्चन इसके ब्रांड एंबेसडर हैं. फाउंडेशन के सलाहकार परिषद में जानी-मानी हस्तियां श्याम बेनेगल, कमल हासन, गिरीश कासरावल्ली, गुलजार, गियान लुका फरीनेल्ली, जया बच्चन, क्रज़िस्टोफ ज़नुसी, मार्क, कुमार शाहनी आदि शामिल हैं. डूंगरपुर (राजस्थान) राजघराने के सदस्य शिवेंद्र सिंह ने फिल्म अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखा है और वे निदेशक आर बालकी की नई फिल्म “घूमर” में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय कर रहें हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सयामी खेर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी शामिल हैं.