ETV Bharat / bharat

कंझावला मामले का एक आरोपी BJP नेता, करीबी की कार लेकर निकले थे पार्टी करने - आरोपियों से पूछताछ

दिल्ली में सड़क पर युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटने (dragging a girl in Delhi) के मामले में शामिल सभी 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. ये सभी अलग-अलग पेशे से हैं. इनमें एक युवक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कार्यकर्ता है. ये एक करीबी की कार लेकर नए साल का जश्न मनाने निकले थे. इसी दौरान एक स्कूटी चालक लड़की को कार से टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए 13 किलोमीटर दूर कंझावला तक ले गए.

dfd
dfd
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 4:39 PM IST

दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर दी जानकारी.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच युवती को घसीटती कार मामले में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी (Interrogation continues of 5 accused) है. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी मनोज मित्तल भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है. आरोपियों ने बयान में कहा है कि कार के अंदर तेज म्यूजिक बजने की वजह से युवती के फंसे होने का पता नहीं चल सका. पांचों अपने एक जानकार की कार लेकर नए साल की रात दिल्ली की सड़कों पर निकले थे. पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

मांगकर ले गए थे कार :

सुल्तानपुरी-कंझावला रोड पर हुए सड़क हादसे में कड़ी दर कड़ी खुलती जा रही है. नए-नए वीडियो और नई जानकारियां सामने आती जा रही हैं. पुलिस की पूछताछ में जानकारी मिली कि पांचों आरोपी जिस कार पर सवार थे और जिस कार से हादसा हुआ, वह बलेनो कार अवंतिका के रहने वाले एक व्यक्ति की थी. इस कार को ये लोग मांग कर ले गए थे. इसी बलेनो कार से स्कूटी की टक्कर हुई, जिसके बाद तकरीबन 13 किलोमीटर तक स्कूटी सवार लड़की गाड़ी में फंसी रही और उसको घसीटते हुए ये गाड़ी चलाते रहे. कंझावला थाना इलाके के ज्योयन्ति गांव के पास युवती का नग्न अवस्था में शव मिला. जिसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो यह गाड़ी सुल्तानपुरी इलाके में पाई गई.

एक आरोपी भाजपा का नेता बताया जा रहा है. वार्ड में उसका पोस्टर भी लगा है.
एक आरोपी भाजपा का नेता बताया जा रहा है. वार्ड में उसका पोस्टर भी लगा है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली: कंझावला हादसे में परिजनों ने मृतक युवती के साथ अनहोनी होने की जताई आशंका, कही ये बात

अलग-अलग पेशे से हैं सभी आरोपी

पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान की और दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णा, मिथुन और मनोज मित्तल को गिरफ्तार कर लिया. 26 साल का दीपक खन्ना पेशे से ग्रामीण सेवा का ड्राइवर है. दूसरा आरोपी अमित खन्ना (25 साल) एसबीआई कार्ड कंपनी में उत्तम नगर में काम करता है. तीसरा आरोपी कृष्णा( 27 साल) स्पेनिश कल्चर सेंटर में काम करता है.

चौथा आरोपी मिथुन (26 साल) मिथुन नारायणा में हेयर ड्रेसर सैलून में काम करता है और पांचवा आरोपी मनोज मित्तल (27 साल) दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के पी ब्लॉक में राशन डीलर है और राशन की दुकान चलाता है. इसे भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार युवती एक फंक्शन से लौट रही थी. उसी दौरान वह इस हादसे का शिकार हुई.

बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस पूरी तैयारी कर चुकी है कि पांचों आरोपियों के लिए पुलिस कस्टडी की मांग अधिकारियों की तरफ से की जाएगी. ताकि हादसा किस जगह पर हुआ और किन-किन जगहों से होते हुए कार को ये पांचों युवक लेकर गए थे उस पूरे सीक्वेंस को जोड़ा जा सके. इसके साथ ही कई अहम सबूतों का भी पता करने के लिए पूछताछ की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में कार से युवती को घसीटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर दी जानकारी.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच युवती को घसीटती कार मामले में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी (Interrogation continues of 5 accused) है. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी मनोज मित्तल भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है. आरोपियों ने बयान में कहा है कि कार के अंदर तेज म्यूजिक बजने की वजह से युवती के फंसे होने का पता नहीं चल सका. पांचों अपने एक जानकार की कार लेकर नए साल की रात दिल्ली की सड़कों पर निकले थे. पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

मांगकर ले गए थे कार :

सुल्तानपुरी-कंझावला रोड पर हुए सड़क हादसे में कड़ी दर कड़ी खुलती जा रही है. नए-नए वीडियो और नई जानकारियां सामने आती जा रही हैं. पुलिस की पूछताछ में जानकारी मिली कि पांचों आरोपी जिस कार पर सवार थे और जिस कार से हादसा हुआ, वह बलेनो कार अवंतिका के रहने वाले एक व्यक्ति की थी. इस कार को ये लोग मांग कर ले गए थे. इसी बलेनो कार से स्कूटी की टक्कर हुई, जिसके बाद तकरीबन 13 किलोमीटर तक स्कूटी सवार लड़की गाड़ी में फंसी रही और उसको घसीटते हुए ये गाड़ी चलाते रहे. कंझावला थाना इलाके के ज्योयन्ति गांव के पास युवती का नग्न अवस्था में शव मिला. जिसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो यह गाड़ी सुल्तानपुरी इलाके में पाई गई.

एक आरोपी भाजपा का नेता बताया जा रहा है. वार्ड में उसका पोस्टर भी लगा है.
एक आरोपी भाजपा का नेता बताया जा रहा है. वार्ड में उसका पोस्टर भी लगा है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली: कंझावला हादसे में परिजनों ने मृतक युवती के साथ अनहोनी होने की जताई आशंका, कही ये बात

अलग-अलग पेशे से हैं सभी आरोपी

पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान की और दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णा, मिथुन और मनोज मित्तल को गिरफ्तार कर लिया. 26 साल का दीपक खन्ना पेशे से ग्रामीण सेवा का ड्राइवर है. दूसरा आरोपी अमित खन्ना (25 साल) एसबीआई कार्ड कंपनी में उत्तम नगर में काम करता है. तीसरा आरोपी कृष्णा( 27 साल) स्पेनिश कल्चर सेंटर में काम करता है.

चौथा आरोपी मिथुन (26 साल) मिथुन नारायणा में हेयर ड्रेसर सैलून में काम करता है और पांचवा आरोपी मनोज मित्तल (27 साल) दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के पी ब्लॉक में राशन डीलर है और राशन की दुकान चलाता है. इसे भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार युवती एक फंक्शन से लौट रही थी. उसी दौरान वह इस हादसे का शिकार हुई.

बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस पूरी तैयारी कर चुकी है कि पांचों आरोपियों के लिए पुलिस कस्टडी की मांग अधिकारियों की तरफ से की जाएगी. ताकि हादसा किस जगह पर हुआ और किन-किन जगहों से होते हुए कार को ये पांचों युवक लेकर गए थे उस पूरे सीक्वेंस को जोड़ा जा सके. इसके साथ ही कई अहम सबूतों का भी पता करने के लिए पूछताछ की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में कार से युवती को घसीटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.