ETV Bharat / bharat

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इंटरनेशनल गीता महोत्सव का शुभारंभ, उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, भारत की मौजूदा गवर्नेंस को बताया गीता गवर्नेंस

International Gita Mahotsava 2023 : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज इंटरनेशनल गीता महोत्सव की उपराष्ट्रपति ने विधिवत शुरुआत कर दी. इस दौरान जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल की जमकर तारीफ की. वहीं सीएम मनोहर लाल ने गीता को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया को हमेशा शांति का संदेश दिया है.

International Gita Mahotsava 2023 Vice President inaugurate the Main Programme Kurukshetra Manohar lal Khattar Haryana News
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इंटरनेशनल गीता महोत्सव का शुभारंभ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 7:20 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 9:23 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज इंटरनेशनल गीता महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो गया. वैसे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ 7 दिसंबर 2023 को हो चुका है लेकिन मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत आज से हुई है जो अगले 24 दिसंबर(रविवार)तक चलेगा. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 के आगाज के साथ ही ब्रह्मसरोवर के चारों ओर गीता के श्लोकों से पूरी फिजा ही गीतामय हो गई.

उपराष्ट्रपति ने किया शुभारंभ : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अंबाला के एयरपोर्ट पर उतरे जहां उनका स्वागत करने के लिए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और जाट नेता मौजूद थे. प्लेन से उतरने के बाद उन्होंने गृहमंत्री अनिल विज और जाट नेताओं से मुलाकात की और फिर कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हो गए. कुरुक्षेत्र में पहुंचने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ बाकी नेताओं ने उनका स्वागत किया. देश के कई राज्यों से आए लोक कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश की वेशभूषा में सुसज्जित होकर अपने-अपने प्रदेश की परंपरा के मुताबिक सभी मेहमानों और पर्यटकों का कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर उनका अभिनंदन किया. फिर उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर इंटरनेशनल गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कर दिया. वहीं इस दौरान अंतर्राष्ट्रीत गीता सेमिनार का शुभारंभ भी किया गया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया.

  • माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ एवं मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा "वसुधैव कुटुम्बकम: श्रीमद्भागवत गीता और वैश्विक एकता" विषय पर आयोजित '8वीं अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी' का दीप प्रज्ज्वलित कर… pic.twitter.com/pASRtKpzNK

    — CMO Haryana (@cmohry) December 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम के ऐतिहासिक फैसलों की तारीफ : गीता पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि गीता का पाठ हमारे लिए बहुत जरूरी है. गीता से विश्व में शांति का संदेश दिया जा सकता है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा की बात ही कुछ और है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के बारे में बोलते हुए कहा कि मनोहर लाल गीता के सच्चे अनुयायी है. उपराष्ट्रपति ने इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर इनकी पहचान लोगों के लिए मनोहर है. साथ ही ये पारदर्शिता, सुचिता के लिए जाने जाते हैं. सीएम मनोहर लाल ने गीता के संदेश को जमीनी स्तर पर सार्थक बनाया है. जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब-जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल उन्हें हरियाणा आने का निमंत्रण देते हैं, तो यहां आकर उन्हें हर बार नया अनुभव और ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि जब साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र में गीता जयंती कार्यक्रम में आये थे तो उन्होंने मुख्यमंत्री को गीता के संदेश को देश-विदेश में पहुंचाने का विजन दिया था और सीएम मनोहर लाल साल 2016 से लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गीता महोत्सव मना रहे हैं. इस बार के अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पार्टनर स्टेट असम है, जिससे उत्तरी-पूर्वी राज्यों में गीता का संदेश पहुंचेगा. साथ ही उपराष्ट्रपति ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसलों की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत की विकास यात्रा बहुत बड़ा महायज्ञ है. हमने आज कई देशों को विकास के मामले में पीछे छोड़ दिया है. साथ ही उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारतवर्ष की जो वर्तमान गवर्नेंस है, उसको वे गीता गवर्नेंस कह सकते हैं.

  • भारतवर्ष की जो वर्तमान गवर्नेंस है, उसको मैं गीता गवर्नेंस कह सकता हूं।

    भगवान श्री कृष्ण ने कहा अर्जुन तेरे सामने कौन है?

    रिश्तेदार होंगे, गुरुजन होंगे, प्रियजन होंगे, मित्र होंगे! पथभ्रष्ट मत हो, कर्तव्य को मत छोड़ो, कर्तव्य को करते रहो!

    भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी… pic.twitter.com/kmpOuM5eK5

    — Vice President of India (@VPIndia) December 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गीता जीवन का आधार : वहीं सीएम ने कहा कि विश्व को शांति के रास्ते पर ले जाने का गीता शाश्वत संदेश देती है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गीता से ज्ञान की प्राप्ति होती है. भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया और गीता ही जीवन का आधार है. गीता की सार्थकता पहले भी थी और आज भी है और आगे भी रहेगी. गीता के जरिए दुनिया को दिशा दी जा सकती है. उन्होंने पीएम मोदी की भी खुले दिल से तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा दुनिया को शांति का संदेश दिया है. पीएम मोदी आज आचरण के मामले में भगवान श्रीराम के रास्ते पर ही चल रहे हैं, वहीं कर्तव्य और कर्म की बात करें तो वे श्रीकृष्ण भगवान के पदचिन्हों पर चल रहे हैं.

  • श्रीमद्भागवत गीता केवल एक पुस्तक या ग्रंथ मात्र नहीं है,

    यह जीवन का सार है, यह सार्वभौमिक है… #InternationalGitaMahotsav pic.twitter.com/ycLAjK7amf

    — Manohar Lal (@mlkhattar) December 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रगतिशील हरियाणा प्रदर्शनी का उद्घाटन : इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ब्रह्मसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में राज्यस्तरीय प्रगतिशील हरियाणा प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. प्रगतिशील हरियाणा राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में हरियाणा सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को विस्तार से दिखाया गया है.

प्रगतिशील हरियाणा प्रदर्शनी का उद्घाटन

ब्रह्मसरोवर पर की आरती : उपराष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ब्रह्मसरोवर पर साधु-संतों के साथ आरती भी की. वहीं उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मौजूद थी. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पास जारी कर दिये गये थे. बिना पास के कार्यक्रम में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया. आपको बता दें कि इंटरनेशनल गीता महोत्सव में इन दिनों लोगों की काफी ज्यादा भीड़ भी देखने को मिल रही है और बड़ी तादाद में दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

ब्रह्मसरोवर पर की आरती

ये भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर पहुंची कश्मीर की लाखों रुपए की कीमत वाली पश्मीना शॉल, 12 महीने की मेहनत से होती है तैयार
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र मे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कैदियों की कलाकृति की प्रदर्शनी, हरियाणा जेल विभाग की पहल

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज इंटरनेशनल गीता महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो गया. वैसे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ 7 दिसंबर 2023 को हो चुका है लेकिन मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत आज से हुई है जो अगले 24 दिसंबर(रविवार)तक चलेगा. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 के आगाज के साथ ही ब्रह्मसरोवर के चारों ओर गीता के श्लोकों से पूरी फिजा ही गीतामय हो गई.

उपराष्ट्रपति ने किया शुभारंभ : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अंबाला के एयरपोर्ट पर उतरे जहां उनका स्वागत करने के लिए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और जाट नेता मौजूद थे. प्लेन से उतरने के बाद उन्होंने गृहमंत्री अनिल विज और जाट नेताओं से मुलाकात की और फिर कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हो गए. कुरुक्षेत्र में पहुंचने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ बाकी नेताओं ने उनका स्वागत किया. देश के कई राज्यों से आए लोक कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश की वेशभूषा में सुसज्जित होकर अपने-अपने प्रदेश की परंपरा के मुताबिक सभी मेहमानों और पर्यटकों का कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर उनका अभिनंदन किया. फिर उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर इंटरनेशनल गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कर दिया. वहीं इस दौरान अंतर्राष्ट्रीत गीता सेमिनार का शुभारंभ भी किया गया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया.

  • माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ एवं मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा "वसुधैव कुटुम्बकम: श्रीमद्भागवत गीता और वैश्विक एकता" विषय पर आयोजित '8वीं अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी' का दीप प्रज्ज्वलित कर… pic.twitter.com/pASRtKpzNK

    — CMO Haryana (@cmohry) December 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम के ऐतिहासिक फैसलों की तारीफ : गीता पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि गीता का पाठ हमारे लिए बहुत जरूरी है. गीता से विश्व में शांति का संदेश दिया जा सकता है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा की बात ही कुछ और है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के बारे में बोलते हुए कहा कि मनोहर लाल गीता के सच्चे अनुयायी है. उपराष्ट्रपति ने इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर इनकी पहचान लोगों के लिए मनोहर है. साथ ही ये पारदर्शिता, सुचिता के लिए जाने जाते हैं. सीएम मनोहर लाल ने गीता के संदेश को जमीनी स्तर पर सार्थक बनाया है. जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब-जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल उन्हें हरियाणा आने का निमंत्रण देते हैं, तो यहां आकर उन्हें हर बार नया अनुभव और ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि जब साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र में गीता जयंती कार्यक्रम में आये थे तो उन्होंने मुख्यमंत्री को गीता के संदेश को देश-विदेश में पहुंचाने का विजन दिया था और सीएम मनोहर लाल साल 2016 से लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गीता महोत्सव मना रहे हैं. इस बार के अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पार्टनर स्टेट असम है, जिससे उत्तरी-पूर्वी राज्यों में गीता का संदेश पहुंचेगा. साथ ही उपराष्ट्रपति ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसलों की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत की विकास यात्रा बहुत बड़ा महायज्ञ है. हमने आज कई देशों को विकास के मामले में पीछे छोड़ दिया है. साथ ही उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारतवर्ष की जो वर्तमान गवर्नेंस है, उसको वे गीता गवर्नेंस कह सकते हैं.

  • भारतवर्ष की जो वर्तमान गवर्नेंस है, उसको मैं गीता गवर्नेंस कह सकता हूं।

    भगवान श्री कृष्ण ने कहा अर्जुन तेरे सामने कौन है?

    रिश्तेदार होंगे, गुरुजन होंगे, प्रियजन होंगे, मित्र होंगे! पथभ्रष्ट मत हो, कर्तव्य को मत छोड़ो, कर्तव्य को करते रहो!

    भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी… pic.twitter.com/kmpOuM5eK5

    — Vice President of India (@VPIndia) December 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गीता जीवन का आधार : वहीं सीएम ने कहा कि विश्व को शांति के रास्ते पर ले जाने का गीता शाश्वत संदेश देती है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गीता से ज्ञान की प्राप्ति होती है. भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया और गीता ही जीवन का आधार है. गीता की सार्थकता पहले भी थी और आज भी है और आगे भी रहेगी. गीता के जरिए दुनिया को दिशा दी जा सकती है. उन्होंने पीएम मोदी की भी खुले दिल से तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा दुनिया को शांति का संदेश दिया है. पीएम मोदी आज आचरण के मामले में भगवान श्रीराम के रास्ते पर ही चल रहे हैं, वहीं कर्तव्य और कर्म की बात करें तो वे श्रीकृष्ण भगवान के पदचिन्हों पर चल रहे हैं.

  • श्रीमद्भागवत गीता केवल एक पुस्तक या ग्रंथ मात्र नहीं है,

    यह जीवन का सार है, यह सार्वभौमिक है… #InternationalGitaMahotsav pic.twitter.com/ycLAjK7amf

    — Manohar Lal (@mlkhattar) December 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रगतिशील हरियाणा प्रदर्शनी का उद्घाटन : इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ब्रह्मसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में राज्यस्तरीय प्रगतिशील हरियाणा प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. प्रगतिशील हरियाणा राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में हरियाणा सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को विस्तार से दिखाया गया है.

प्रगतिशील हरियाणा प्रदर्शनी का उद्घाटन

ब्रह्मसरोवर पर की आरती : उपराष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ब्रह्मसरोवर पर साधु-संतों के साथ आरती भी की. वहीं उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मौजूद थी. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पास जारी कर दिये गये थे. बिना पास के कार्यक्रम में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया. आपको बता दें कि इंटरनेशनल गीता महोत्सव में इन दिनों लोगों की काफी ज्यादा भीड़ भी देखने को मिल रही है और बड़ी तादाद में दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

ब्रह्मसरोवर पर की आरती

ये भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर पहुंची कश्मीर की लाखों रुपए की कीमत वाली पश्मीना शॉल, 12 महीने की मेहनत से होती है तैयार
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र मे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कैदियों की कलाकृति की प्रदर्शनी, हरियाणा जेल विभाग की पहल

Last Updated : Dec 17, 2023, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.