ETV Bharat / bharat

International Democracy Day : अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस आज, जानें थीम और इतिहास

International Democracy Day 2023 : आज अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy) है. आइए जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का इतिहास (History Of International Day of Democracy ) और थीम क्या (Theme Of International Day of Democracy) है. पढ़ें पूरी खबर..

International Democracy Day 2023
अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस आज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Oct 15, 2023, 11:03 AM IST

हैदराबाद : 15 सितंबर को हर साल दुनिया में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Democracy Day) मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया भर में लोकतंत्र की स्थिति को प्रतिबिंबित करने व लोकतांत्रिक समाजों को रेखांकित करने वाले सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. साथ ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को आगे बनाए रखने के लिए संकल्प लेने का दिन है.

राजनीति शास्त्र के जानकारों के अनुसार लोकतंत्र सिर्फ एक मंजिल नहीं है. यह एक सतत प्रक्रिया है जो व्यक्तियों, राष्ट्रीय सरकारों, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और नागरिक समाज से सक्रिय भागीदारी की मांग करती है. साथ ही यह एक सामूहिक प्रयास है जो लोकतंत्र के आदर्श को एक जीवंत वास्तविकता में बदल देता है. इसका लाभ जिससे हर जगह, हर किसी को होता है.

अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2023 थीम
अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के लिए इस वर्ष की थीम 'अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना' (Empowering The Next Generation) है. यह लोकतंत्र को आगे बढ़ाने में युवाओं की भूमिका पर केंद्रित है. थीम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उनकी आवाज उन निर्णयों में शामिल हो जिनका लोकतंत्र के विकास में गहरा प्रभाव पड़ता है.

अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का इतिहास
लोकतंत्रिक व्यवस्था को प्रोत्साहित करने और मजबूत करने के लिए 8 नवंबर 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की स्थापना की गई थी. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, समाज में मानवाधिकारों और कानून के नये नियमों की सदैव रक्षा की जानी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का अस्तित्व लोकतंत्र की सार्वभौम घोषणा (Universal Declaration of Democracy) के कारण है, जिसे 15 सितंबर, 1997 को अंतर-संसदीय संघ (Inter-Parliamentary Union-IPU) ने अपनाया गया था.

Bharat: The Mother of Democracy
भारत सरकार की ओर से 8-10 सितंबर 2023 के दौरान G20 शिखर सम्मेलन के दौरान 'भारत: लोकतंत्र की जननी' पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया. (PIB)

विश्व लोकतंत्र का जनक
भारत को विश्व लोकतंत्र का जनक माना जाता है. या कहें तो 'भारत: द मदर ऑफ डेमोक्रेसी' ('Bharat: The Mother of Democracy') भारतीय लोकतांत्रिक लोकाचार के सार को दर्शाती है. भारत में लोकतंत्र एक कई सदियों पुरानी अवधारणा है. भारतीय लोकाचार के अनुसार, लोकतंत्र में समाज में स्वतंत्रता, स्वीकार्यता, समानता और समावेशिता के मूल्य शामिल होते हैं और यह अपने आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सम्मानजनक जीवन जीने की अनुमति देता है.

Bharat: The Mother of Democracy
सिंधु-सरस्वती सभ्यता की लड़की की मूर्ति (PIB)

कई भारतीय ग्रंथों में लोकतंत्र का जिक्र
ऋग्वेद और अथर्ववेद, सबसे पहले उपलब्ध पवित्र ग्रंथ सभा, समिति और संसद (Sabha, Samiti, and Sansad) जैसी सहभागी संस्थाओं का हैं, अंतिम शब्द अभी भी हमारी संसद को दर्शाते हुए प्रचलन में है. महाकाव्य रामायण और महाभारत भी निर्णय लेने में लोगों को शामिल करने की बात करते हैं. कई पौराणिक भारतीय पुस्तकों में यह भी पाया जाता है कि शासन करने का अधिकार योग्यता या आम सहमति के माध्यम से अर्जित किया जाता है. यह वंशानुगत नहीं है. परिषद और समिति जैसी विभिन्न लोकतांत्रिक संस्थाओं में मतदाता की वैधता पर लगातार चर्चा होती रही है. भारतीय लोकतंत्र वास्तव में लोगों की सत्यता, सहयोग, सहयोग, शांति, सहानुभूति और सामूहिक शक्ति का उत्सवपूर्ण उद्घोष है.

Bharat: The Mother of Democracy
सिंधु-सरस्वती सभ्यता की लड़की की मूर्ति (PIB)

लोकतंत्र शब्द का अर्थ: लोकतंत्र (संस्कृत: प्रजा तंत्रम्) (शाब्दिक रूप से "लोगों का शासन", संस्कृत लोक से, 'लोग' और तंत्र, का 'शासन') या लोकतंत्र का उपयोग शासन प्रणाली और लोकतांत्रिक राज्य दोनों के लिए किया जाता है. यद्यपि लोकतंत्र शब्द का प्रयोग राजनीतिक संदर्भ में किया जाता है. लोकतंत्र का सिद्धांत अन्य समूहों और संगठनों के लिए भी प्रासंगिक है.

लोकतंत्र मूलतः अलग-अलग सिद्धांतों का मिश्रण है. लोकतंत्र शासन की एक प्रणाली है जिसके तहत जनता चुनाव में सत्ता में आने वाली किसी भी पार्टी को वोट देकर स्वेच्छा से अपना प्रतिनिधि चुन सकती है. लोकतंत्र दो शब्दों से मिलकर बना है, लोक + तंत्र, लोक का अर्थ है जनता और तंत्र का अर्थ है शासन.

Bharat: The Mother of Democracy
सिंधु-सरस्वती सभ्यता की लड़की की मूर्ति (PIB)

लोकतंत्र क्या है: अंतर-संसदीय संघ के अनुसार, लोकतंत्र के प्रमुख तत्वों में नियमित अंतराल पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना और लोगों को खुद को अभिव्यक्त करने में सक्षम बनाना शामिल है. लोकतंत्र में चुनाव सार्वभौमिक, समान और गुप्त मताधिकार पर आधारित होने चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी नागरिक खुलेपन, समानता और पारदर्शिता की स्थितियों में अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करें जो राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करें.

लोकतंत्र की विशेषताएं :
लोकतंत्र में वोट देने के अधिकार और निर्वाचित होने के अधिकार के साथ-साथ राजनीतिक और नागरिक अधिकार भी आवश्यक हैं. लोकतंत्र की अन्य विशेषताओं में अभिव्यक्ति और सभा की स्वतंत्रता का अधिकार, राजनीतिक दलों को संगठित करने का अधिकार, सूचना तक पहुंच और राजनीतिक गतिविधियों को चलाने का अधिकार शामिल है.

लोकतंत्र में सार्वजनिक जवाबदेही जरूरी :
लोकतंत्र में सार्वजनिक जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए. यह उन सभी लोगों पर लागू होता है जिनके पास सार्वजनिक प्राधिकार है, निर्वाचित और गैर-निर्वाचित दोनों और बिना किसी अपवाद के सभी सार्वजनिक निकायों पर. लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और सार्वजनिक जीवन में व्यक्तियों की भागीदारी बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

  • दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस, जानें क्यों है खास

हैदराबाद : 15 सितंबर को हर साल दुनिया में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Democracy Day) मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया भर में लोकतंत्र की स्थिति को प्रतिबिंबित करने व लोकतांत्रिक समाजों को रेखांकित करने वाले सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. साथ ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को आगे बनाए रखने के लिए संकल्प लेने का दिन है.

राजनीति शास्त्र के जानकारों के अनुसार लोकतंत्र सिर्फ एक मंजिल नहीं है. यह एक सतत प्रक्रिया है जो व्यक्तियों, राष्ट्रीय सरकारों, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और नागरिक समाज से सक्रिय भागीदारी की मांग करती है. साथ ही यह एक सामूहिक प्रयास है जो लोकतंत्र के आदर्श को एक जीवंत वास्तविकता में बदल देता है. इसका लाभ जिससे हर जगह, हर किसी को होता है.

अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2023 थीम
अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के लिए इस वर्ष की थीम 'अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना' (Empowering The Next Generation) है. यह लोकतंत्र को आगे बढ़ाने में युवाओं की भूमिका पर केंद्रित है. थीम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उनकी आवाज उन निर्णयों में शामिल हो जिनका लोकतंत्र के विकास में गहरा प्रभाव पड़ता है.

अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का इतिहास
लोकतंत्रिक व्यवस्था को प्रोत्साहित करने और मजबूत करने के लिए 8 नवंबर 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की स्थापना की गई थी. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, समाज में मानवाधिकारों और कानून के नये नियमों की सदैव रक्षा की जानी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का अस्तित्व लोकतंत्र की सार्वभौम घोषणा (Universal Declaration of Democracy) के कारण है, जिसे 15 सितंबर, 1997 को अंतर-संसदीय संघ (Inter-Parliamentary Union-IPU) ने अपनाया गया था.

Bharat: The Mother of Democracy
भारत सरकार की ओर से 8-10 सितंबर 2023 के दौरान G20 शिखर सम्मेलन के दौरान 'भारत: लोकतंत्र की जननी' पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया. (PIB)

विश्व लोकतंत्र का जनक
भारत को विश्व लोकतंत्र का जनक माना जाता है. या कहें तो 'भारत: द मदर ऑफ डेमोक्रेसी' ('Bharat: The Mother of Democracy') भारतीय लोकतांत्रिक लोकाचार के सार को दर्शाती है. भारत में लोकतंत्र एक कई सदियों पुरानी अवधारणा है. भारतीय लोकाचार के अनुसार, लोकतंत्र में समाज में स्वतंत्रता, स्वीकार्यता, समानता और समावेशिता के मूल्य शामिल होते हैं और यह अपने आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सम्मानजनक जीवन जीने की अनुमति देता है.

Bharat: The Mother of Democracy
सिंधु-सरस्वती सभ्यता की लड़की की मूर्ति (PIB)

कई भारतीय ग्रंथों में लोकतंत्र का जिक्र
ऋग्वेद और अथर्ववेद, सबसे पहले उपलब्ध पवित्र ग्रंथ सभा, समिति और संसद (Sabha, Samiti, and Sansad) जैसी सहभागी संस्थाओं का हैं, अंतिम शब्द अभी भी हमारी संसद को दर्शाते हुए प्रचलन में है. महाकाव्य रामायण और महाभारत भी निर्णय लेने में लोगों को शामिल करने की बात करते हैं. कई पौराणिक भारतीय पुस्तकों में यह भी पाया जाता है कि शासन करने का अधिकार योग्यता या आम सहमति के माध्यम से अर्जित किया जाता है. यह वंशानुगत नहीं है. परिषद और समिति जैसी विभिन्न लोकतांत्रिक संस्थाओं में मतदाता की वैधता पर लगातार चर्चा होती रही है. भारतीय लोकतंत्र वास्तव में लोगों की सत्यता, सहयोग, सहयोग, शांति, सहानुभूति और सामूहिक शक्ति का उत्सवपूर्ण उद्घोष है.

Bharat: The Mother of Democracy
सिंधु-सरस्वती सभ्यता की लड़की की मूर्ति (PIB)

लोकतंत्र शब्द का अर्थ: लोकतंत्र (संस्कृत: प्रजा तंत्रम्) (शाब्दिक रूप से "लोगों का शासन", संस्कृत लोक से, 'लोग' और तंत्र, का 'शासन') या लोकतंत्र का उपयोग शासन प्रणाली और लोकतांत्रिक राज्य दोनों के लिए किया जाता है. यद्यपि लोकतंत्र शब्द का प्रयोग राजनीतिक संदर्भ में किया जाता है. लोकतंत्र का सिद्धांत अन्य समूहों और संगठनों के लिए भी प्रासंगिक है.

लोकतंत्र मूलतः अलग-अलग सिद्धांतों का मिश्रण है. लोकतंत्र शासन की एक प्रणाली है जिसके तहत जनता चुनाव में सत्ता में आने वाली किसी भी पार्टी को वोट देकर स्वेच्छा से अपना प्रतिनिधि चुन सकती है. लोकतंत्र दो शब्दों से मिलकर बना है, लोक + तंत्र, लोक का अर्थ है जनता और तंत्र का अर्थ है शासन.

Bharat: The Mother of Democracy
सिंधु-सरस्वती सभ्यता की लड़की की मूर्ति (PIB)

लोकतंत्र क्या है: अंतर-संसदीय संघ के अनुसार, लोकतंत्र के प्रमुख तत्वों में नियमित अंतराल पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना और लोगों को खुद को अभिव्यक्त करने में सक्षम बनाना शामिल है. लोकतंत्र में चुनाव सार्वभौमिक, समान और गुप्त मताधिकार पर आधारित होने चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी नागरिक खुलेपन, समानता और पारदर्शिता की स्थितियों में अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करें जो राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करें.

लोकतंत्र की विशेषताएं :
लोकतंत्र में वोट देने के अधिकार और निर्वाचित होने के अधिकार के साथ-साथ राजनीतिक और नागरिक अधिकार भी आवश्यक हैं. लोकतंत्र की अन्य विशेषताओं में अभिव्यक्ति और सभा की स्वतंत्रता का अधिकार, राजनीतिक दलों को संगठित करने का अधिकार, सूचना तक पहुंच और राजनीतिक गतिविधियों को चलाने का अधिकार शामिल है.

लोकतंत्र में सार्वजनिक जवाबदेही जरूरी :
लोकतंत्र में सार्वजनिक जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए. यह उन सभी लोगों पर लागू होता है जिनके पास सार्वजनिक प्राधिकार है, निर्वाचित और गैर-निर्वाचित दोनों और बिना किसी अपवाद के सभी सार्वजनिक निकायों पर. लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और सार्वजनिक जीवन में व्यक्तियों की भागीदारी बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

  • दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस, जानें क्यों है खास
Last Updated : Oct 15, 2023, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.