मथुरा: जनपद की खुफिया विभाग की टीम और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम द्वारा शहर के केआर डिग्री कॉलेज के पास से बांग्लादेशी एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि एजेंट पिछले कई वर्षों से बांग्लादेशियों को मोटी रकम वसूल कर अवैध रूप से भारत की सीमा में दाखिल करके देश के अलग-अलग प्रांतों में रहने के लिए भेज दिया करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पिछले कई दिनों से पुलिस द्वारा बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो कि अवैध रूप से भारत के अलग-अलग प्रांतों में रह रहे हैं. आर्मी इंटेलिजेंस और स्थानीय खुफिया विभाग की टीम द्वारा सूचना मिली की जनपद में एजेंट द्वारा बांग्लादेशियों को अवैध रूप से लाने का काम किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने शहर में सर्च अभियान चलाते हुए एक बांग्लादेशी एजेंट मोहम्मद कमरुल को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन भारतीय सिम कार्ड और बांग्लादेशी सिम भी बरामद हुआ है.
8 साल पूर्व भी मथुरा में रहता था एजेंट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि खुफिया विभाग की टीम ने बांग्लादेशी एजेंट मोहम्मद कमरुल को पहले भी गिरफ्तार किया था. 2007 से 2015 तक अवैध रूप से जनपद में रह रहा था. पुलिस ने मुस्ताक में जानकारी करते हुए पाया गया कि कमरुल बांग्लादेश से लोगों को अवैध रूप से भारतीय सीमा में दाखिल कराता है. इसके लिए कमरुल प्रत्येक व्यक्ति से चालीस हजार रुपए से साठ हजार रुपए तक की रकम वसूल करता है.
100 से ज्यादा लोगों को ला चुका है एजेंट
पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ की तो जानकारी मिली बांग्लादेश एजेंट कमरुल अब तक 100 से ज्यादा लोगों को अवैध रूप से मथुरा में ला चुका है. पिछले कई वर्षों से पुलिस द्वारा 135 बांग्लादेशी जो अवैध रूप से भारत में दाखिल होकर जनपद में रह रहे थे. उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है. जबकि वर्तमान में 20 बांग्लादेशी सजा काटकर रिहा हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- CM Yogi Adityanath ने कहा, मंत्री हो या आमजन कोई भी समाज की जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकता