मुंबई : आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian PM Anthony Albanese) गुरुवार को भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार हुए. नौसेना ने यह जानकारी दी. एक विज्ञप्ति में कहा गया कि विक्रांत पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ अल्बनीज का स्वागत किया. अल्बनीज बुधवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे थे. उन्होंने गुरुवार को अहमदाबाद में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में शिरकत की, जिसके बाद वह मुंबई पहुंचे.
-
#WATCH Australian PM Anthony Albanese receives Guard of Honour onboard India’s first indigenous aircraft carrier, INS Vikrant pic.twitter.com/Uv7nplQP7B
— ANI (@ANI) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Australian PM Anthony Albanese receives Guard of Honour onboard India’s first indigenous aircraft carrier, INS Vikrant pic.twitter.com/Uv7nplQP7B
— ANI (@ANI) March 9, 2023#WATCH Australian PM Anthony Albanese receives Guard of Honour onboard India’s first indigenous aircraft carrier, INS Vikrant pic.twitter.com/Uv7nplQP7B
— ANI (@ANI) March 9, 2023
इससे पहले अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का आनंद लिया. दोनों नेताओं ने एक गोल्फ कार्ट (गोल्फ खिलाड़ियों को गोल्फ कोर्स ले जाने के लिए तैयार छोटा मोटर वाहन) के जरिये पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया. इस दौरान मोदी और अल्बनीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों- रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी. टेस्ट मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने गोल्फ कार्ट पर सवार मोदी और अल्बनीज का तालियां बजाकर स्वागत किया.
बता दें कि अल्बनीज बुधवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे थे. अल्बनीज ने कहा था कि महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके मूल्य और दर्शन आज भी दुनिया को प्रेरित करते हैं और उनके जीवन से काफी कुछ सीखा जा सकता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1917 में साबरमती नदी के तट पर इस आश्रम की स्थापना की थी और मार्च 1930 तक वह यहां रहे. इसके अलावा अल्बनीज ने शहर में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में शिरकत की थी. वहीं, मोदी बुधवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें - Australian PM With Modi At Stadium : क्रिकेट मैदान पर 'कूटनीति', पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने देखा मैच
(पीटीआई-भाषा)