नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है. संकट के इस समय में एक बार फिर सामाजिक संगठन धर्मार्थ के कार्यों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर-18 की एक गुरुद्वारा समिति ने कोरोना संक्रमित परिवारों का पेट भरने का जिम्मा उठाया है. गुरुद्वारा समिति रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों का पेट भर रही है. वहीं, संक्रमण न फैले इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है, जिसके लिये डिस्पोजल बर्तनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
डोर स्टेप फूड डिलीवरी
देश में कोरोना वायरस इस बार और तेजी से फैल रहा है. वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार से लेकर निजी संस्थाएं लोगों की मदद कर रही हैं. इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर-18 के गुरुद्वारे ने एक पहल शुरू की है. यह गुरुद्वारा समिति शहर के संक्रमित मरीजों के पास घर तक खाना पहुंचा रहा है. हेड ग्रंथी ज्ञानी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि होम आइसोलेट मरीजों और संक्रमित मरीजों के लिए एक नंबर जारी किया गया है. जिस पर उन्हें वेरीफाई कर डोर स्टेप डिलीवरी दी जा रही है.
कोई व्यक्ति भूखा न सोए
गुरुद्वारा समिति के हेड ग्रंथी ज्ञानी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बीते 1 हफ्ते से मरीजों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खाना पहुंचाया जा सके इसकी तैयारी की जा रही है. वहीं, उन्होंने शहर के सामाजिक संगठनों से भी अपील करते हुए कहा कि यह वक्त लोगों की मदद करने का है. कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसकी जिम्मेदारी सामाजिक संगठनों की है.
ये भी पढ़ें:- गलती से पाक सीमा में प्रवेश की सजा, 14 साल बाद वतन लौटे धरम सिंह
सामाजिक संगठनों ने बढ़ाया हाथ
महामारी काल में शहर के सामाजिक संगठनों ने सेक्टरों की जिम्मेदारी लेनी शुरू कर दी है. मुहिम में ज्यादा से ज़्यादा लोग जुड़ रहे हैं. हेड ग्रंथी ज्ञानी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हमें सिर्फ अपने पड़ोसी की जिम्मेदारी लेनी है. उन्होंने कहा इस मुहिम से नोएडा के सेक्टर-121 सोसायटी, सेक्टर 51, 34 सहित कई अन्य सेक्टर जुड़े हैं. जो अपने सेक्टरों की जिम्मेदारी उठा रहे हैं.