ETV Bharat / bharat

अमानवीयता : पति के शव के साथ महिला को सड़क किनारे ढकेलकर भागा ट्रैक्सी ड्राइवर - पति के शव के साथ महिला को सड़क किनारे ढकेलकर भागा ट्रैक्सी ड्राइवर

आंध्र प्रदेश से बीमार पति को ओडिशा ले जा रही महिला से टेक्सी चालक ने अमानवीय व्यवहार किया. बीमार व्यक्ति के दम तोड़ देने पर वह दोनों को जबरदस्ती सड़क किनारे ढकेलकर भाग गया. महिला घंटों मदद की गुहार लगाती रही.

पति के शव के साथ महिला को सड़क किनारे ढकेलकर भागा ट्रैक्सी ड्राइवर
पति के शव के साथ महिला को सड़क किनारे ढकेलकर भागा ट्रैक्सी ड्राइवर
author img

By

Published : May 5, 2021, 9:54 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टैक्सी चालक ने पति के शव के साथ महिला को सड़क किनारे ढकेल दिया और फरार हो गया. घटना मंगलवार की रात श्रीकाकुलम जिले के टेक्कली टाउन (Tekkali Town) के अक्कावरम (Akkavaram) की है.

महिला घंटों मदद की गुहार लगाती रही. किसी तरह सूचना एसआई कामेश्वर राव को मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली.

सड़क किनारे फेंककर भाग गया ट्रैक्सी ड्राइवर
सड़क किनारे फेंककर भाग गया ट्रैक्सी ड्राइवर

ओडिशा के बालासोर की रहने वाली अंजली अपने बीमार पति प्रदीप कुमार को हैदराबाद से भुवनेश्वर के अस्पताल ले जा रही थीं. सफर के दौरान कार जब टेक्कली के पास पहुंची तो प्रदीप कुमार की मौत हो गई. इस पर टैक्सी चालक ने अमानवीय व्यवहार करते हुए महिला को उनके पति के शव के साथ सड़क किनारे ढकेल दिया और कार लेकर फरार हो गया.

पढ़ें- मुश्किल घड़ी में माता-पिता के 'दिल की धड़कन' बनीं बेटियां

एसआई कामेश्वर राव जब पहुंचे तो एक और टैक्सी की व्यवस्था की. कामेश्वर ने महिला को पति के शव के साथ बालासोर भेजा.

अमरावती : आंध्र प्रदेश में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टैक्सी चालक ने पति के शव के साथ महिला को सड़क किनारे ढकेल दिया और फरार हो गया. घटना मंगलवार की रात श्रीकाकुलम जिले के टेक्कली टाउन (Tekkali Town) के अक्कावरम (Akkavaram) की है.

महिला घंटों मदद की गुहार लगाती रही. किसी तरह सूचना एसआई कामेश्वर राव को मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली.

सड़क किनारे फेंककर भाग गया ट्रैक्सी ड्राइवर
सड़क किनारे फेंककर भाग गया ट्रैक्सी ड्राइवर

ओडिशा के बालासोर की रहने वाली अंजली अपने बीमार पति प्रदीप कुमार को हैदराबाद से भुवनेश्वर के अस्पताल ले जा रही थीं. सफर के दौरान कार जब टेक्कली के पास पहुंची तो प्रदीप कुमार की मौत हो गई. इस पर टैक्सी चालक ने अमानवीय व्यवहार करते हुए महिला को उनके पति के शव के साथ सड़क किनारे ढकेल दिया और कार लेकर फरार हो गया.

पढ़ें- मुश्किल घड़ी में माता-पिता के 'दिल की धड़कन' बनीं बेटियां

एसआई कामेश्वर राव जब पहुंचे तो एक और टैक्सी की व्यवस्था की. कामेश्वर ने महिला को पति के शव के साथ बालासोर भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.