पुंछ: सेना ने शुक्रवार की रात पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर एक 'पाकिस्तानी आतंकवादी' को मार गिराकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने का दावा किया है.
जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, '25 नवंबर 2021 की रात को, पाकिस्तानी आतंकवादी ने पुंछ जिले के भींबर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की.'
ये भी पढ़े- नक्सली बंदी के अंतिम दिन गुमला में नक्सलियों का तांडव, नवनिर्मित थाना भवन को बम से उड़ाया
इस बीच सतर्क सुरक्षाबलों ने एक पाक आतंकवादी काे मार गिराया.' उन्होंने कहा कि 'हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकवादी का शव' मिला है. वहीं, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है.