ETV Bharat / bharat

नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद - नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, वहीं एक आतंकवादी मारा गया है.

Infiltration attempt on the Line of Control foiled
नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 1:02 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर शुक्रवार को तड़के सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले के करनाह सेक्टर के गुरान नाला अमरोही में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक एके राइफल, तीन एके मैगजीन, 200 एके कारतूस, तीन पिस्तौल, चार पिस्तौल की मैगजीन और चार हथगोले बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि अभियान अब भी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

इससे पहले जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में गुरुवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र से जुड़े एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस ने कहा कि बेगुंड, अवंतीपोरा में आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में एक विशेष सूचना पर पुलिस ने सेना की 42आरआर और सीआरपीएफ की 130 बटालियन के साथ उक्त क्षेत्र में एक संयुक्त चौकी स्थापित की और हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया.

आतंकी की पहचान काशवा चित्रगाम, शोपियां निवासी अब्दुल राशिद पर्रे के बेटे आमिर अहमद पर्रे के रूप में हुई है. उसके पास से एक पिस्तौल और चार राउंड जिंदा कारतूस सहित अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर : अवंतीपोरा में हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर शुक्रवार को तड़के सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले के करनाह सेक्टर के गुरान नाला अमरोही में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक एके राइफल, तीन एके मैगजीन, 200 एके कारतूस, तीन पिस्तौल, चार पिस्तौल की मैगजीन और चार हथगोले बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि अभियान अब भी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

इससे पहले जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में गुरुवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र से जुड़े एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस ने कहा कि बेगुंड, अवंतीपोरा में आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में एक विशेष सूचना पर पुलिस ने सेना की 42आरआर और सीआरपीएफ की 130 बटालियन के साथ उक्त क्षेत्र में एक संयुक्त चौकी स्थापित की और हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया.

आतंकी की पहचान काशवा चित्रगाम, शोपियां निवासी अब्दुल राशिद पर्रे के बेटे आमिर अहमद पर्रे के रूप में हुई है. उसके पास से एक पिस्तौल और चार राउंड जिंदा कारतूस सहित अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर : अवंतीपोरा में हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.