ETV Bharat / bharat

MP क्लीन सिटी में पेड़ पौधों का इलाज करने घर घर पहुंचेगी ट्री एंबुलेंस, नगर निगम ने नियुक्त किया पेड़ों का डॉक्टर

इंसानों की एंबुलेंस तो आपने देखी होगी. लेकिन इंदौर में मरीजों के लिए बुलाई जाने वाली एंबुलेंस की तरह ही अब पेड़ पौधों के तुरंत उपचार के लिए भी एंबुलेंस बुलाई जा सकेगी. इंदौर नगर निगम ने स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ्य इंदौर अभियान के तहत यह अभिनव प्रयोग शहर में ग्रीनरी बढ़ाने के लिए किया है. एंबुलेंस में निगम के उद्यानिकी विशेषज्ञ समेत पूरा चिकित्सा आमला दवाइयों के साथ तैनात होगा. Indore Tree Ambulance, Initiative to Protect Trees

Indore Tree Ambulance
इंदौर ट्री एंबुलेंस
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 10:16 AM IST

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब शहर की आबोहवा सुधारने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स पर फोकस किया जा रहा है. यही वजह है कि शहर की हरियाली को सहेजने के प्रयास हर स्तर पर हो रहे हैं. लिहाजा नगर निगम के संज्ञान में यह बात लगातार आ रही थी कि हर साल बारिश में लगाए जाने वाले पेड़ पौधों में बड़ी संख्या में पौधे विभिन्न कारणों से या तो सूख जाते हैं या फिर बीमारी लगने से खराब हो जाते हैं. इस स्थिति में इंदौर विकास प्राधिकरण के अलावा इंदौर नगर निगम के पास भी अब तक कोई विकल्प नहीं था. नवनियुक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बीमार पेड़ पौधों को बचाने की दिशा में पहल करते हुए निगम के उद्यान विभाग के अंतर्गत ट्री एंबुलेंस सेवा शुरू करने का फैसला किया है.

क्लीन सिटी में पेड़ पौधों का इलाज करने घर घर पहुंचेगी ट्री एंबुलेंस

शिकायत पर तुरंत पहुंचेगी एंबुलेंस: शहर में किसी के भी द्वारा पेड़ पौधों के नष्ट होने की शिकायत मिलने पर एंबुलेंस उसे बचाने पहुंचेगी. एंबुलेंस में दो उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ पेड़ पौधों को बचाने के लिए उद्यानिकी सहायक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एंबुलेंस में ही सभी संबंधित वनस्पतियों के जानकार एवं पेड़ पौधों के बारे में जानकारियां रखने वाले विशेषज्ञ भी सेवाएं देंगे. एंबुलेंस के अंदर ही पेड़ पौधों के इलाज के लिए दवाइयां, कीटनाशक, विभिन्न प्रकार के खाद, पेड़ पौधों के स्प्रे एवं तमाम संसाधन मुहैया होंगे. जिससे कि मौके पर ही संबंधित पेड़ के इलाज के साथ उसके सहेजने वाले को भी दवाइयां एवं अन्य संसाधन मुहैया कराई जा सके.

MP : समंदर में तैरे थे राम नाम लिखे पत्थर, अब पेड़ भी बचेंगे, इंदौर में वृक्षों को बचाने के लिए शुरू हुई अनूठी पहल

जल्दी जारी होगा एंबुलेंस के लिए नंबर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक ''अपनी तरह की इस अनूठी सेवा की मदद से लोग हरियाली के विस्तार में सहायक बन सके इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जल्द जारी करेंगे. वही लोग नगर निगम के कंट्रोल रूम अथवा उद्यान शाखा में फोन करके भी एंबुलेंस की मदद ले सकते हैं. भार्गव के मुताबिक इस वर्ष शहर में 100 उद्यानों को भी विकसित करने की तैयारी है. लिहाजा सभी चिन्हित गार्डन में ना केवल अच्छी किस्म के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. बल्कि अब नगर निगम के उद्यान शाखा के जरिए पौधों के उपचार की भी तुरंत व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी.
Initiative to protect trees, Tree Ambulance Indore, Indore municipal corporation starts tree ambulance, Indore Trees doctor, Indore Mayor Pushyamitra Bhargava

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब शहर की आबोहवा सुधारने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स पर फोकस किया जा रहा है. यही वजह है कि शहर की हरियाली को सहेजने के प्रयास हर स्तर पर हो रहे हैं. लिहाजा नगर निगम के संज्ञान में यह बात लगातार आ रही थी कि हर साल बारिश में लगाए जाने वाले पेड़ पौधों में बड़ी संख्या में पौधे विभिन्न कारणों से या तो सूख जाते हैं या फिर बीमारी लगने से खराब हो जाते हैं. इस स्थिति में इंदौर विकास प्राधिकरण के अलावा इंदौर नगर निगम के पास भी अब तक कोई विकल्प नहीं था. नवनियुक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बीमार पेड़ पौधों को बचाने की दिशा में पहल करते हुए निगम के उद्यान विभाग के अंतर्गत ट्री एंबुलेंस सेवा शुरू करने का फैसला किया है.

क्लीन सिटी में पेड़ पौधों का इलाज करने घर घर पहुंचेगी ट्री एंबुलेंस

शिकायत पर तुरंत पहुंचेगी एंबुलेंस: शहर में किसी के भी द्वारा पेड़ पौधों के नष्ट होने की शिकायत मिलने पर एंबुलेंस उसे बचाने पहुंचेगी. एंबुलेंस में दो उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ पेड़ पौधों को बचाने के लिए उद्यानिकी सहायक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एंबुलेंस में ही सभी संबंधित वनस्पतियों के जानकार एवं पेड़ पौधों के बारे में जानकारियां रखने वाले विशेषज्ञ भी सेवाएं देंगे. एंबुलेंस के अंदर ही पेड़ पौधों के इलाज के लिए दवाइयां, कीटनाशक, विभिन्न प्रकार के खाद, पेड़ पौधों के स्प्रे एवं तमाम संसाधन मुहैया होंगे. जिससे कि मौके पर ही संबंधित पेड़ के इलाज के साथ उसके सहेजने वाले को भी दवाइयां एवं अन्य संसाधन मुहैया कराई जा सके.

MP : समंदर में तैरे थे राम नाम लिखे पत्थर, अब पेड़ भी बचेंगे, इंदौर में वृक्षों को बचाने के लिए शुरू हुई अनूठी पहल

जल्दी जारी होगा एंबुलेंस के लिए नंबर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक ''अपनी तरह की इस अनूठी सेवा की मदद से लोग हरियाली के विस्तार में सहायक बन सके इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जल्द जारी करेंगे. वही लोग नगर निगम के कंट्रोल रूम अथवा उद्यान शाखा में फोन करके भी एंबुलेंस की मदद ले सकते हैं. भार्गव के मुताबिक इस वर्ष शहर में 100 उद्यानों को भी विकसित करने की तैयारी है. लिहाजा सभी चिन्हित गार्डन में ना केवल अच्छी किस्म के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. बल्कि अब नगर निगम के उद्यान शाखा के जरिए पौधों के उपचार की भी तुरंत व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी.
Initiative to protect trees, Tree Ambulance Indore, Indore municipal corporation starts tree ambulance, Indore Trees doctor, Indore Mayor Pushyamitra Bhargava

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.