इंदौर। प्रदेश के एकमात्र ए प्लस ग्रेड देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ऑफर का नया रिकॉर्ड बना है. विश्व विद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट प्रक्रिया में डीएवीवी के आईआईपीएस से एमटेक कर रहे छात्र साहिल अली को 1.13 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज ऑफर हुआ है(Indore davv make new record in placement offers). साहिल अली को प्लेसमेंट में नीदरलैंड्स की एक कंपनी ने ये ऑफर किया है. यह विश्वविद्यालय का अब तक का सबसे बड़ा जॉब ऑफर पैकेज है.
प्लेसमेंट प्रक्रिया में 100 से ज्यादा कंपनियां हुई शामिल: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विभागों में छात्रों के लिए प्लेसमेंट प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें 100 से ज्यादा कंपनियों ने 1350 से ज्यादा जॉब ऑफर किए हैं. प्लेसमेंट प्रक्रिया के पहले चरण में आईआईपीएस से एमटेक कर रहे छात्र साहिल अली को नीदरलैंड की एक आईटी कंपनी ने 1.13 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज ऑफर हुआ है(Indore sahil ali got one crore package).
कोरोना के बीच DAVV के 600 छात्रों को मिली नौकरी, एक छात्र को मिला 19.5 लाख का बड़ा पैकेज
विश्वविद्यालय में मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज: विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही प्लेसमेंट प्रक्रिया में पिछले साल के सब रिकॉर्ड टूट चुके हैं. वहीं विश्वविद्यालय के औसत पैकेज में भी वृद्धि हुई है. पिछले सत्र में डीएवीवी के आईआईटी के छात्र को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने 56 लाख का सबसे बड़ा पैकेज दिया था जो सबसे बड़ा पैकेज माना जा रहा था. इस बार ये रिकॉर्ड टूट गया है.
साहिल को पूर्व में मिल चुका है 46 लाख का पैकेज: 1.13 करोड़ रुपए प्रति साल का पैकेज मिलने वाले रिकॉर्ड ऑफर पाने वाले साहिल अली भी इस ऑफर से बेहद खुश हैं. प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान इससे पूर्व साहिल को 46 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ था, लेकिन उन्होंने यहां पर छोड़ दिया जिसके बाद अब उन्हें डीएवीवी का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज प्राप्त हुआ है(devi ahilya vishwavidyalaya make new record). डीएवीवी कुलपति और अन्य आधिकारियों ने साहिल का अभिवादन भी किया.