जकार्ता : इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के बाद श्रीविजया एयर का विमान एसजेवाई 182 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बोइंग 737-500 श्रेणी के प्लेन में चालक दल समेत कुल 62 लोग सवार थे. जावा समुद्र में एक जहाज का मलबा मिला है. आशंका जताई जा रही है कि यह मलबा दुर्घटनाग्रस्त विमान एसजेवाई 182 का हो सकता है. रिसूला कोस्ट गार्ड पोत के कमांडर कैप्टन ईको सूर्या हाडी ने बताया कि एक जहाज के मलबे के साथ यात्रियों के शव भी मिले हैं.
श्रीविजया एयर के विमान एसजेवाई 182 ने जकार्ता से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के बमुश्किल चार मिनट बाद विमान का संपर्क टूट गया. जिस दौरान संपर्क टूटा विमान कालीमंतन प्रांत के पोंटियानक रूट पर था.
समाचार एजेंसी एएनआई ने फ्लाइट राडार 24 नाम की वेबसाइट के हवाले से बताया कि जकार्ता से उड़ान भरने के चार मिनट बाद विमान 60 सेकंड से भी कम समय में 10 हजार फीट की ऊंचाई से नीचे आया.
-
Sriwijaya Air flight #SJ182 lost more than 10.000 feet of altitude in less than one minute, about 4 minutes after departure from Jakarta.https://t.co/fNZqlIR2dz pic.twitter.com/MAVfbj73YN
— Flightradar24 (@flightradar24) January 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sriwijaya Air flight #SJ182 lost more than 10.000 feet of altitude in less than one minute, about 4 minutes after departure from Jakarta.https://t.co/fNZqlIR2dz pic.twitter.com/MAVfbj73YN
— Flightradar24 (@flightradar24) January 9, 2021Sriwijaya Air flight #SJ182 lost more than 10.000 feet of altitude in less than one minute, about 4 minutes after departure from Jakarta.https://t.co/fNZqlIR2dz pic.twitter.com/MAVfbj73YN
— Flightradar24 (@flightradar24) January 9, 2021
एयरलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विमान ने जकार्ता से पोंटियानक के लिए उड़ान भरी थी, जो इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप स्थित पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी है. इस उड़ान की अवधि करीब 90 मिनट थी. विमान में 50 यात्रियों के अलावा चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. सभी इंडोनेशिया के नागरिक हैं.
इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री बुदि करया सुमादी ने कहा कि उत्तरी जकार्ता में द्वीपों की श्रृंखला 'थाउजैंड द्वीप समूह' के लानचांग एवं लाकी द्वीप के मध्य विमान की खोज एवं बचाव अभियान के तहत चार युद्धपोत समेत करीब दर्जन भर पोत को तैनात किया गया है.
जकार्ता से पोंटियानक जाने वाले विमान की अधिकतर यात्रा जावा समुद्र के ऊपर से होकर गुजरती है. अब तक लापता विमान के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक थाउजैंड द्वीप समूह में मछुआरों ने शनिवार दोपहर धातु के कुछ टुकड़े तैरते देखे, जिनके बारे में माना जा रहा है कि ये विमान के हिस्से हो सकते हैं.
राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी के उप प्रमुख बाम्बांग सुरयो अजि ने कहा कि बचाव दल ने मछुआरों से विमान के कथित मलबे एवं कुछ कपड़ों को एकत्र किया है, जिन्हें राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति को सौंपा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या ये चीजें लापता विमान से संबंधित हैं?
वहीं, बचाव एवं तलाशी अभियान में जुटे एक पोत के कमांडर ने बताया कि मछुआरों को तार एवं धातु के टुकड़े पानी में मिले हैं. उन्होंने कहा मछुआरों ने हमें बताया कि उन्हें तूफान जैसी बेहद तेज आवाज सुनाई दी और उसके बाद उन्हें ये चीजें मिली. साथ ही स्थानीय मीडिया ने दावा किया कि मछुआरों को जहां से ये चीजें मिली, उसी स्थान के पास कुछ तेल (ईंधन) भी पाया गया है.लानचांग द्वीप के मछुआरे सोलिहिन ने कहा कि उसने और उसके एक अन्य साथी ने जहां वह मौजूद थे, उससे करीब 30 मीटर की दूरी पर एक धमाके की आवाज सुनी.
उन्होंने कहा कि हमें लगा कि यह कोई बम या सुनामी है क्योंकि तेज धमाके के बाद हमें समुद्र की ऊंची लहरें दिखाई दीं. वहां काफी तेज बारिश हो रही थी और मौसम भी बेहद खराब था इसलिए आसपास साफ तौर पर देखने में परेशानी आ रही थी. हालांकि हमने तेज धमाके की आवाज के बाद ऊंची लहरें देखीं. बाद में हम अपनी नौका के पास विमान का मलबा और विमान का ईंधन देखकर चौंक गए. यह 26 साल पुराना विमान था।
पढ़ें- जकार्ता से उड़ान भरने के बाद श्रीविजया एयर का विमान लापता
श्रीविजय एयर के अध्यक्ष जेफरसन इरविन ने संवाददाताओं से कहा कि विमान उड़ने भरने के लिए पूरी तरह सुरक्षित था. उन्होंने दावा किया कि इससे पहले दिन में विमान ने पोंटियानक और पांग्कल पिनांग शहर के लिए उड़ान भरी थी. जेफरसन ने यह भी कहा कि विमान ने खराब मौसम के चलते देरी से उड़ान भरी थी ना कि किसी अन्य खराबी के चलते. शिकागो की कंपनी बोइंग ने ट्विटर पर कहा कि वह घटना से अवगत है और परिस्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है. हम और अधिक सूचना एकत्र करने को लेकर कार्य कर रहे हैं'.
अक्टूबर 2018 में जकार्ता से उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही लायन एयर का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार 189 लोगों की मौत हो गई थी. शनिवार को लापता हुआ विमान स्वचालित उड़ान संचालन प्रणाली से लैस नहीं है, जो कि लायन एयर के विमान की दुर्घटना में अहम वजह रहा था. श्रीविजय एयर इंडोनेशिया की किफायती उड़ान सेवाओं में शामिल है, जोकि दर्जनों घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करती है.
जोको विडोडो ने दुख व्यक्त किया
राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा, 'मैं सरकार और सभी इंडोनेशिया वासियों की ओर से इस हादसे पर दुख व्यक्त करता हूं.'
एयर चीफ मार्शल हादी त्जाहजांतो का बयान
एयर चीफ मार्शल हादी त्जाहजांतो ने एक बयान में कहा, 'हमें खबर मिली है कि पानी में दृश्यता ठीक है जिससे गोताखोरों के दल के लिए विमान के कुछ हिस्सों को खोजने में मदद मिली.' उन्होंने कहा, 'हम निश्चित है कि वह वहीं स्थान है जहां पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.' एयर चीफ मार्शल ने बताया कि विमान के हिस्से मिले हैं, जिनपर पंजीकरण संख्या दर्ज है.