नई दिल्ली : इंडिगो (Indigo) ने सोमवार को कहा कि वह दरभंगा (Darbhanga) को कोलकाता (Kolkata) और हैदराबाद (Hyderabad) से जोड़ने वाली उड़ान सेवाएं पांच जुलाई से शुरू करेगी.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि बिहार (Bihar) के छठे सबसे बड़े शहर के तौर पर दरभंगा राज्य में बढ़ते विनिर्माण एवं व्यवसाय संबंधी अवसरों को देखते हुए भारत के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है.
पढ़ेंः स्वर्णिम विजय मशाल को रियासी में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ले जाया गया
इंडिगो ने कहा कि कोलकाता-दरभंगा और हैदराबाद-दरभंगा उड़ानें हर दिन उपलब्ध होंगी.
इंडिगो की घोषणा ऐसे समय में आई है जब भारत और उसका विमानन क्षेत्र (aviation sector) कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
(पीटीआई-भाषा)