कानपुर : इंदौर जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को कानपुर हवाईअड्डे पर रोक दिया गया. एयरलाइन अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है.
-
An IndiGO aircraft bound to Indore grounded at Kanpur airport due to a technical snag. An alternate aircraft has been arranged for passengers: IndiGO pic.twitter.com/0UblJWrJbU
— ANI (@ANI) September 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An IndiGO aircraft bound to Indore grounded at Kanpur airport due to a technical snag. An alternate aircraft has been arranged for passengers: IndiGO pic.twitter.com/0UblJWrJbU
— ANI (@ANI) September 16, 2022An IndiGO aircraft bound to Indore grounded at Kanpur airport due to a technical snag. An alternate aircraft has been arranged for passengers: IndiGO pic.twitter.com/0UblJWrJbU
— ANI (@ANI) September 16, 2022
जानकारी के मुताबिक कानपुर से इंदौर के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को ले जा रही एक इंडिगो चार्टर्ड फ्लाइट का शुक्रवार को कानपुर हवाई अड्डे पर इंजन फेल हो गया. विमान में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों के खिलाड़ी यात्रा कर रहे थे. तकनीकी खराबी के कारण का पता लगाने के लिए फिलहाल विमान की जांच की जा रही है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ चार शहरों में कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर में हो रही है.
खिलाड़ियों ने किया घंटों इंतजार : कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर कई क्रिकेट खिलाड़ी परेशान हो गए, ज़ब उन्हें पता लगा कि जिस फ्लाइट से वो इंदौर जाने वाले थे, उसमें तकनीकी खराबी आ गई है. खिलाड़ियों को कई घंटे तक एयरपोर्ट पर ही इंतज़ार करना पड़ा. वहीं जो अन्य यात्री थे, उन्होंने कुछ देर में ही हंगामा शुरू कर दिया.
एयरपोर्ट प्रशासन ने आनन-फानन में खिलाड़ियों को मुंबई से आने वाली फ्लाइट से भेजने का प्रबंध किया तो एयरपोर्ट के रनवे पर जगह न होने के चलते काफी देर तक मुंबई वाली फ्लाइट लैंड नहीं कर सकी. ऐसे में एयरपोर्ट पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस पूरे मामले पर एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों को शाम करीब साढ़े चार बजे इंदौर की फ्लाइट से जाना था. हालांकि विमान में कुछ तकनीकी खराबी हो गई, जिससे फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा.
इंडिगो के अफसरों से बात की गई तो यात्रियों को पहले लखनऊ भेजा गया, फिर उन्हें वहां से मुंबई भिजवाया गया. इस दौरान कई यात्रियों ने नाराजगी जताई. वहीं, जो फ्लाइट मुंबई से आई थी, उससे खिलाड़ियों को इंदौर भेजा जा रहा है.
पढ़ें- Indigo की फ्लाइट के नीचे आई कार, पहिये से टकराने से बची