पानीपत: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में हरियाणा के खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं. हरियाणा के 89 खिलाड़ी एशियन गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं. दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा के जिले पानीपत के गांव आसन कला की रहने वाली निर्मल तंवर भी इस टीम में शामिल हैं. निर्मल तंवर भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कैप्टन हैं. उनकी अगुवाई में एशियन गेम्स में भारतीय महिला ब्रिगेड 30 सितंबर से अपना मैच खेलेगी.
साउथ एशियन गेम्स में दिला चुकी हैं मेडल- निर्मल तंवर का एशियन गेम्स में वॉलीबॉल टूर्नामेंट 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा. निर्मल के घरवाले काफी खुश हैं. उनको पूरी उम्मीद है कि वो इस बार मेडल जरूर जीतेगी. घरवालों का कहना है कि निर्मल अबकी बार अच्छी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है और टीम का नेतृत्व कर रही है. इस बार टीम का एक मेडल जरूर आएगा. इससे पहले 2018 में निर्मल भारतीय टीम की कप्तानी कर साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिला चुकी है.
मां से कहा इस बार मेडल जरूर जीतेंगे- निर्मल की मां बाला ने बताया कि सोमवार को ही निर्मल से बात हुई थी. उसने कहा था कि अबकी बार तैयारी अच्छी है और टीम को एक मेडल जरूर दिलाएंगें. निर्मल ने लगभग 11 साल पहले घर के सामने ही राजकीय स्कूल में पढ़ते समय वॉलीबॉल खेलना शुरू किया था. स्कूल के पीटीआई जगदीश स्कूल के ग्राउंड में ही गांव और स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को वॉलीबॉल की ट्रेनिंग दिया करते थे.
लोगों के ताने सुनकर बेटी को आगे बढ़ाया- मां ने बताया कि छोटे ग्राउंड से बड़े ग्राउंड तक का सफर पूरा करने में बहुत सी मुश्किलें सामने आईं लेकिन परिवार और कोच ने कभी हर नहीं मानी. निर्मल ने अपने माता-पिता के साथ गांव को भी एक नई पहचान दिलाई है. मां बाला बताती है कि हरियाणा में बेटियों को बाहर भी नहीं निकलने दिया जाता पर सब लोगों की सुने बिना और लोगों के ताने सुनने के बाद भी उन्होंने अपनी बेटी के खेल को जारी रखा. जिसका परिणाम सभी के सामने है. आज उनकी बेटी इंडियन रेलवे में टीटी के पद पर तैनात हैं. जनवरी में ही उसकी शादी इंडियन रेलवे में कार्यरत दीपक भाटी के साथ हुई है.
ये भी पढ़ें- झज्जर के 9 खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद, कुश्ती में बजरंग पूनिया और शूटिंग में मनु भाकर पर दारोमदार
नेशनल टीम में उत्तर भारत की इकलौती खिलाड़ी- एशियन गेम्म 2023 में निर्मल तंवर भारतीय वॉलीबॉल टीम में हिस्सा लेने वाली उत्तर भारत की एकमात्र खिलाड़ी हैं. भारतीय महिला वॉलीबॉल की टीम में 9 खिलाड़ी केरल से और तमिलनाडु से दो खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. निर्मल को टीम की कप्तानी की कमान सौंपी गई है. भारतीय टीम का मुकाबला 30 सितंबर को कोरिया के साथ होगा. एशियन गेम्स में महिला वॉलीबॉल की 13 टीमों ने क्वालीफाई किया है.
सरकार से मदद की उम्मीद- निर्मल तंवर के भाई अंकित तंवर का कहना है कि हमे पूरी उम्मीद है कि वो इस बार मेडल जरूर जीतेगी. निर्मल के भाई को सरकार से भी शिकायत है. उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में हरियाणा के बहुत से खिलाड़ियों को भीम अवार्ड से सम्मानित किया गया लेकिन इस लिस्ट में निर्मल का नाम नहीं था. सामाजिक संगठनों के द्वारा भी आवाज उठाई गई कि निर्मल तंवर को भी अवार्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए लेकिन उसे भीम अवार्ड भी नहीं मिला. इस एशियन गेम्स में उन्हें उम्मीद है कि निर्मल अच्छा प्रदर्शन करेगी और टीम को मेडल जरूर दिलाएगी.