अलवर. सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने तीन बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा सचिन के पास पहुंची. उसके बाद अलवर जिले के भिवाड़ी की अंजू अपने दो बच्चे व पति को छोड़कर पाकिस्तान अपने प्रेमी नसरुल्लाह के पास पहुंच गई है. यह मामला इंटरनेशनल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत की सुरक्षा एजेंसियां व पुलिस अंजू के परिजनों से पूछताछ कर रही हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने अंजू से पूछताछ की.
इसके बाद पाकिस्तानी एसपी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि अंजू के पास सभी दस्तावेज सही हैं. 21 अगस्त तक वो पाकिस्तान में रहेगी. उसके बाद उसका वीजा समाप्त होगा. पुलिस की कस्टडी में अंजू को भारत की सीमा पर छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अंजू के पास मिले सभी दस्तावेज सही हैं. साल 2022 में उसने पाकिस्तान एंबेसी दिल्ली कार्यालय में पाकिस्तानी वीजा के लिए अप्लाई किया था.
पढ़ें : Social Media friendship : सीमा हैदर पहुंची ग्रेटर नोएडा तो भिवाड़ी की अंजू पहुंची पाकिस्तान
पढे़ं : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पार करते अंजू का वीडियो वायरल, पुलिस ने कहा- हर एंगल से जांच जारी
एसपी ने कहा कि नसरुल्लाह और उसके परिजनों का यह फैसला होगा कि वो दोनों एंगेजमेंट करेंगे या शादी करेंगे. दोनों को पाकिस्तान सरकार की तरफ से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी अंजू की सुरक्षा में तैनात कर दिए गए हैं. उनकी निजता को ध्यान में रखते हुए सभी काम किए गए हैं. अंजू का वीजा एक महीने का है. वीजा समाप्त होने के बाद उसको वापस भारत भेजा जाएगा.
-
دیر بالا ڈی پی او مشتاق خان انجو کے دیر بالا آنے کے حوالے سے بریفننگ۔ #AnjuNasrullah
— Shad Begum / شادبیگم (@ShadBegum) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/3 pic.twitter.com/vTEyB5Opqj
">دیر بالا ڈی پی او مشتاق خان انجو کے دیر بالا آنے کے حوالے سے بریفننگ۔ #AnjuNasrullah
— Shad Begum / شادبیگم (@ShadBegum) July 25, 2023
1/3 pic.twitter.com/vTEyB5Opqjدیر بالا ڈی پی او مشتاق خان انجو کے دیر بالا آنے کے حوالے سے بریفننگ۔ #AnjuNasrullah
— Shad Begum / شادبیگم (@ShadBegum) July 25, 2023
1/3 pic.twitter.com/vTEyB5Opqj
अंजू के घर पर लगा ताला : अलवर के भिवाड़ी में अंजू के घर पर सोमवार रात से ताला लटका हुआ है. अंजू के पति अरविंद व दोनों बच्चे घर से गायब हैं. सोसाइटी की तरफ से सुरक्षाकर्मी सोसायटी के गेट पर तैनात कर दिए गए हैं. किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई है. सोसाइटी के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं तो वहीं मीडिया का भी जमावड़ा लगा रहता है.
अंजू कर रही है मीडिया से बातचीत : आंजू वीडियो कॉल के माध्यम से लगातार मीडिया से बातचीत कर रही है. इस दौरान नसरुल्लाह भी उसके साथ मौजूद रहता है. मीडिया से बातचीत के दौरान अंजू ने कहा कि वो जल्द लौटकर भारत आएगी. वो पाकिस्तान आई है, इसलिए सभी को चिंता है व एक अलग माहौल बना है. लेकिन वो पूरे नियम से पाकिस्तान आई है और नियम से ही वापस आएगी. पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के सभी सवालों के जवाब देगी.