ETV Bharat / bharat

अंजू बनी फातिमा, इस्लाम कबूल करने के बाद नसरुल्लाह से की शादी

Anju Weds Nasrullah, राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्लाह के साथ शादी कर ली है. अंजू ने इस्लाम कबूल कर लिया है. इसके बाद उसका नाम फातिमा रखा गया है.

Anju Nasrullah Pre Wedding Shoot
अंजू और नसरुल्लाह का प्री-वेडिंग शूट का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:35 PM IST

इस्लाम कबूल करने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह से की शादी

पेशावर/अलवर. पाकिस्तान गई दो बच्चों की मां अंजू ने इस्लाम कबूल करने के बाद मंगलवार को अपने पाकिस्तानी दोस्त से शादी कर ली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अंजू (34) अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला (29) के घर पर रह रही है. वे 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई. अपर दीर जिले के मोहर्रर सिटी थाने के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद वहाब ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'नसरुल्लाह और अंजू की शादी आज संपन्न हुई. उसके इस्लाम अपनाने के बाद विधिवत निकाह हुआ'.

दोनों अदालत में पेश हुएः पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों नसरुल्लाह के परिवार के सदस्यों, पुलिस कर्मियों और वकीलों की मौजूदगी में दीर बाला की जिला अदालत में पेश हुए. मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि की और कहा कि इस्लाम अपनाने के बाद भारतीय महिला का नाम फातिमा रखा गया है. 'जियो न्यूज' की खबर के अनुसार सत्ती ने कहा कि भारतीय महिला को पुलिस सुरक्षा के तहत अदालत से घर भेज दिया गया है.

पढे़ं : Anju in Pakistan : पाकिस्तानी एसपी ने कहा- अंजू के पास हैं पूरे दस्तावेज, दी गई सुरक्षा, जानिए कब आएगी भारत

दोनों सुरक्षा में घूमने निकले थेः इससे पहले सोमवार को दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच घूमने निकले. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अपर दीर जिले को चित्राल जिले से जोड़ने वाली लावारी सुरंग की यात्रा की. पर्यटन स्थलों की यात्रा की तस्वीरों में अंजू और नसरुल्लाह हरे-भरे बगीचे में बैठे और हाथ पकड़े नजर आ रहे थे. 'जियो न्यूज' की खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वालीं अंजू ने एक छोटा वीडियो साझा किया जिसमें वह कहती हैं कि वह पाकिस्तान में 'यहां सुरक्षित महसूस करती हैं'.

योजना बनाकर गईः उन्होंने वीडियो में कहा, 'मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आई हूं. यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गई हूं, मैं यहां सुरक्षित हूं'. अंजू ने कहा, 'मैं सभी मीडियाकर्मियों से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें'. अंजू की शादी राजस्थान में रहने वाले अरविंद से हुई थी, उनकी 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है.

Anju Nasrullah Pre Wedding Shoot
प्री-वेडिंग शूट की तस्वीर...

वाघा बॉर्डर से गई थी पाकिस्तानः अंजू वाघा-अटारी सीमा के जरिए भारत से वैध तरीके से पाकिस्तान गई थी. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को केवल अपर दीर जिले के लिए 30 दिन का वीजा मंजूर करने का फैसला किया गया है.

अंजू 20 अगस्त को भारत आएगीः नसरुल्लाह शेरिंगल स्थित विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक है और पांच भाइयों में सबसे छोटा है. नसरुल्लाह ने स्थानीय अधिकारियों को दिए हलफनामे में कहा था कि उनकी दोस्ती में प्रेम का कोई कोण नहीं है और अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएंगी. हलफनामे के मुताबिक वह अपर दीर जिले से बाहर भी नहीं जाएगी. अपर दीर के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मुश्ताक खान ने सोमवार को कहा था, 'वह एक महीने के वीजा पर पाकिस्तान आई है और उसके सभी दस्तावेज वैध हैं. खान के हवाले से 'जियो न्यूज' ने कहा 'अंजू प्यार के खातिर नई दिल्ली से पाकिस्तान आई है और यहां खुशी से रह रही है'.

पढ़ें : Indian Woman Anju In Pakistan: सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर अंजू का बौना गांव, पड़ोसियों से जुटाई जा रही है जानकारी

पति ने उम्मीद जताई जल्द लौट आएगी अंजूः अंजू के पति अरविंद ने राजस्थान के भिवाड़ी में पत्रकारों को बताया कि उनकी पत्नी बृहस्पतिवार को जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन बाद में परिवार को जानकारी मिली कि वह पाकिस्तान में है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अंजू जल्द घर लौट आएगी.

सीमा हैदर भी पहुंची थी ग्रेटर नोएडाः अंजू की तरह ही पहले सीमा गुलाम हैदर भी पाकिस्तान से भारत आई थी. सीमा हैदर चार बच्चों की मां है. वह सचिन मीणा के साथ रहने के लिए नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई थी. सीमा की सचिन से दोस्ती 2019 में पबजी के जरिये हुई थी. उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय सीमा 22 वर्षीय सचिन के साथ दिल्ली के नजदीक ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही है, जहां सचिन किराने की दुकान पर काम करता है.

अंजू और नसरुल्लाह का प्री-वेडिंग शूट

अंजू और नसरुल्लाह का प्री-वेडिंग शूट का वीडियो वायरल : राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह के पास गई अंजू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि हाल में दोनों ने सगाई से पहले एक प्री-वेडिंग शूट कराया है. इसमें दोनों एक साथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ भिवाड़ी में अंजू के बच्चे और पति परेशान हैं. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कैमरे में घर से निकलती हुई दिखाई दी अंजूः भिवाड़ी की सोसाइटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में 20 तारीख को दोपहर 12 बजे अंजू घर से निकलती हुई नजर आ रही है. सोसायटी के गेट के पास ऑटो में उसने सामान रखा और चली गई. वहीं, पाकिस्तान पुलिस की ओर से अंजू को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. इस संबंध में पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी का बयान भी सामने आया है.

(एजेंसी इनपुट)

इस्लाम कबूल करने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह से की शादी

पेशावर/अलवर. पाकिस्तान गई दो बच्चों की मां अंजू ने इस्लाम कबूल करने के बाद मंगलवार को अपने पाकिस्तानी दोस्त से शादी कर ली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अंजू (34) अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला (29) के घर पर रह रही है. वे 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई. अपर दीर जिले के मोहर्रर सिटी थाने के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद वहाब ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'नसरुल्लाह और अंजू की शादी आज संपन्न हुई. उसके इस्लाम अपनाने के बाद विधिवत निकाह हुआ'.

दोनों अदालत में पेश हुएः पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों नसरुल्लाह के परिवार के सदस्यों, पुलिस कर्मियों और वकीलों की मौजूदगी में दीर बाला की जिला अदालत में पेश हुए. मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि की और कहा कि इस्लाम अपनाने के बाद भारतीय महिला का नाम फातिमा रखा गया है. 'जियो न्यूज' की खबर के अनुसार सत्ती ने कहा कि भारतीय महिला को पुलिस सुरक्षा के तहत अदालत से घर भेज दिया गया है.

पढे़ं : Anju in Pakistan : पाकिस्तानी एसपी ने कहा- अंजू के पास हैं पूरे दस्तावेज, दी गई सुरक्षा, जानिए कब आएगी भारत

दोनों सुरक्षा में घूमने निकले थेः इससे पहले सोमवार को दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच घूमने निकले. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अपर दीर जिले को चित्राल जिले से जोड़ने वाली लावारी सुरंग की यात्रा की. पर्यटन स्थलों की यात्रा की तस्वीरों में अंजू और नसरुल्लाह हरे-भरे बगीचे में बैठे और हाथ पकड़े नजर आ रहे थे. 'जियो न्यूज' की खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वालीं अंजू ने एक छोटा वीडियो साझा किया जिसमें वह कहती हैं कि वह पाकिस्तान में 'यहां सुरक्षित महसूस करती हैं'.

योजना बनाकर गईः उन्होंने वीडियो में कहा, 'मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आई हूं. यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गई हूं, मैं यहां सुरक्षित हूं'. अंजू ने कहा, 'मैं सभी मीडियाकर्मियों से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें'. अंजू की शादी राजस्थान में रहने वाले अरविंद से हुई थी, उनकी 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है.

Anju Nasrullah Pre Wedding Shoot
प्री-वेडिंग शूट की तस्वीर...

वाघा बॉर्डर से गई थी पाकिस्तानः अंजू वाघा-अटारी सीमा के जरिए भारत से वैध तरीके से पाकिस्तान गई थी. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को केवल अपर दीर जिले के लिए 30 दिन का वीजा मंजूर करने का फैसला किया गया है.

अंजू 20 अगस्त को भारत आएगीः नसरुल्लाह शेरिंगल स्थित विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक है और पांच भाइयों में सबसे छोटा है. नसरुल्लाह ने स्थानीय अधिकारियों को दिए हलफनामे में कहा था कि उनकी दोस्ती में प्रेम का कोई कोण नहीं है और अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएंगी. हलफनामे के मुताबिक वह अपर दीर जिले से बाहर भी नहीं जाएगी. अपर दीर के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मुश्ताक खान ने सोमवार को कहा था, 'वह एक महीने के वीजा पर पाकिस्तान आई है और उसके सभी दस्तावेज वैध हैं. खान के हवाले से 'जियो न्यूज' ने कहा 'अंजू प्यार के खातिर नई दिल्ली से पाकिस्तान आई है और यहां खुशी से रह रही है'.

पढ़ें : Indian Woman Anju In Pakistan: सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर अंजू का बौना गांव, पड़ोसियों से जुटाई जा रही है जानकारी

पति ने उम्मीद जताई जल्द लौट आएगी अंजूः अंजू के पति अरविंद ने राजस्थान के भिवाड़ी में पत्रकारों को बताया कि उनकी पत्नी बृहस्पतिवार को जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन बाद में परिवार को जानकारी मिली कि वह पाकिस्तान में है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अंजू जल्द घर लौट आएगी.

सीमा हैदर भी पहुंची थी ग्रेटर नोएडाः अंजू की तरह ही पहले सीमा गुलाम हैदर भी पाकिस्तान से भारत आई थी. सीमा हैदर चार बच्चों की मां है. वह सचिन मीणा के साथ रहने के लिए नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई थी. सीमा की सचिन से दोस्ती 2019 में पबजी के जरिये हुई थी. उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय सीमा 22 वर्षीय सचिन के साथ दिल्ली के नजदीक ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही है, जहां सचिन किराने की दुकान पर काम करता है.

अंजू और नसरुल्लाह का प्री-वेडिंग शूट

अंजू और नसरुल्लाह का प्री-वेडिंग शूट का वीडियो वायरल : राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह के पास गई अंजू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि हाल में दोनों ने सगाई से पहले एक प्री-वेडिंग शूट कराया है. इसमें दोनों एक साथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ भिवाड़ी में अंजू के बच्चे और पति परेशान हैं. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कैमरे में घर से निकलती हुई दिखाई दी अंजूः भिवाड़ी की सोसाइटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में 20 तारीख को दोपहर 12 बजे अंजू घर से निकलती हुई नजर आ रही है. सोसायटी के गेट के पास ऑटो में उसने सामान रखा और चली गई. वहीं, पाकिस्तान पुलिस की ओर से अंजू को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. इस संबंध में पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी का बयान भी सामने आया है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.