रतलाम। आज मध्यप्रदेश में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब बारिश के कारण रतलाम रेल मंडल के दाहोद के पास एक चट्टान रेलवे ट्रैक पर आ गिरी. चट्टान के रेलवे ट्रैक पर गिरने के बाद जैसे ही दर्शन एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या-12494 के इंजन के अगले दो पहिए चट्टान पर पड़े तो इंजन और उसके पीछे लगा पावर डिरेल हो गया. फिलहाल इंजन बेपटरी होने से दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग बाधित हुआ है, जिसके लिए रेलवे का बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू: रतलाम रेल मंडल में दाहोद के पास सुबह करीब 6.45 बजे जब दर्शन एक्सप्रेस अमरगढ़ और पंचपिपलिया के बीच पहुंची तो तेज बारिश के कारण एक चट्टान खिसककर रेलवे ट्रैक पर गिर गई. इसी वजह से हजरत निजामुद्दीन से महाराष्ट्र के मिराज जंक्शन जाने वाली दर्शन एक्सप्रेस का एक्सीडेंट हो गया, इसके बाद इस हादसे की जानकारी लोकोपायलट ने अपने बड़े अधिकारियों को दी. हादसे के बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक बाधिक हो गया, फिलहाल रेलवे प्रशासन ने रतलाम से मेडिकल और एक्सीडेंट रीलीफ ट्रेन को मौके पर रवाना किया है. वहीं बड़ौदा से भी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची है, इसके अलावा रतलाम रेलवे जल्द ही राहत ट्रेन रवाना करने की तैयारी में है. फिलहाल रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं, जो मामले की जांच कर रहे हैं.
Read More: |
गौरतलब है कि ट्रेन संख्या 12494 दर्शन एक्सप्रेस 1700 किमी से ज्यादा का सफर तय करके हजरत निजामुद्दीन से महाराष्ट्र के मिराज जंक्शन पहुंचती है. बीच में ये एक्सप्रेस ट्रेन 15 जगहों का हॉल्ट लेती है, हमेशा की तरह आज यानि 16 सितंबर को भी रतलाम से रवाना हुई दर्शन एक्सप्रेस कुछ ही दूर जाकर हादसे का शिकार हो गई.