ETV Bharat / bharat

बिपरजॉय के चलते कई ट्रेनें रद्द, रूट और टाइम टेबल में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट - पश्चिम रेलवे 56 से अधिक ट्रेने रद्द

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते रेलवे की ओर से कई सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे और पश्चिम रेलवे की ओर से कई ट्रेनों की सेवा रद्द कर दी गई है जबकि ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

-indian railways has cancelled many trains due to cyclone biporjoy
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण कई ट्रेनें रद्द, कइयों के रूटों और टाइम टेबल में बदलाव
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 11:35 AM IST

हैदराबाद: चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर रेलवे की ओर से भी ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) और पश्चिम रेलवे की ओर से कई ट्रेनों की सेवा अस्थाई रूप से रद्द कर दी गई है. वहीं, कइयों की समय और रूटों में बदलाव किए हैं. यात्रियों को समय रहते इसकी सूचना दे दी गई है. रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सोमवार से 16 जून के बीच बिपरजॉय की चपेट में आने वाले क्षेत्रों में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

ट्रेन सूचना
ट्रेन सूचना

पश्चिम रेलवे ने गुजरात के तटीय क्षेत्रों की ओर जाने वाली 56 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया. रेलवे की ओर से अगले तीन दिनों में कई और ट्रेनों को रद्द करने पर विचार किया जा रहा है. पश्चिम रेलवे की ओर से रद्द की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी की गई है.

ट्रेन सूचना
ट्रेन सूचना

इसी तरह, उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने कुछ ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि बिपरजॉय के 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. आने वाले दिनों में हालात को देखते हुए और भी ट्रेने रद्द किए जा सकते हैं.

ट्रेन सूचना
ट्रेन सूचना

ये भी पढ़ें- 48 घंटे में आएगा चक्रवात बिपरजॉय, हाई अलर्ट पर गुजरात, पीएम मोदी ने की सीएम से बात

चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफॉल की संभावना है. समुद्र में फंसे लोगों की निकासी के प्रयास तेज किए गए हैं. सरकार का लक्ष्य तट से 10 किमी के भीतर लोगों को निकालना है. कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों में अधिकारियों ने समुद्र तट के पास रहने वालों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार आज 23,000 लोगों को अस्थायी आश्रय में ले जाने की योजना है.

हैदराबाद: चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर रेलवे की ओर से भी ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) और पश्चिम रेलवे की ओर से कई ट्रेनों की सेवा अस्थाई रूप से रद्द कर दी गई है. वहीं, कइयों की समय और रूटों में बदलाव किए हैं. यात्रियों को समय रहते इसकी सूचना दे दी गई है. रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सोमवार से 16 जून के बीच बिपरजॉय की चपेट में आने वाले क्षेत्रों में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

ट्रेन सूचना
ट्रेन सूचना

पश्चिम रेलवे ने गुजरात के तटीय क्षेत्रों की ओर जाने वाली 56 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया. रेलवे की ओर से अगले तीन दिनों में कई और ट्रेनों को रद्द करने पर विचार किया जा रहा है. पश्चिम रेलवे की ओर से रद्द की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी की गई है.

ट्रेन सूचना
ट्रेन सूचना

इसी तरह, उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने कुछ ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि बिपरजॉय के 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. आने वाले दिनों में हालात को देखते हुए और भी ट्रेने रद्द किए जा सकते हैं.

ट्रेन सूचना
ट्रेन सूचना

ये भी पढ़ें- 48 घंटे में आएगा चक्रवात बिपरजॉय, हाई अलर्ट पर गुजरात, पीएम मोदी ने की सीएम से बात

चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफॉल की संभावना है. समुद्र में फंसे लोगों की निकासी के प्रयास तेज किए गए हैं. सरकार का लक्ष्य तट से 10 किमी के भीतर लोगों को निकालना है. कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों में अधिकारियों ने समुद्र तट के पास रहने वालों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार आज 23,000 लोगों को अस्थायी आश्रय में ले जाने की योजना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.