खेड़ा : अमेरिका में भारतीय मूल के एक शख्स की लूटपाट के दौरान हत्या (Gujarati man shot dead in America) कर दी गई. मृतक की पहचान गुजरात के खेड़ा जिला निवासी अमित पटेल (45) के रूप में हुई है. वह कई सालों से अमेरिका में रह रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, अमित पिछले 12 वर्षों से अमेरिका के कोलंबस में अपने परिवार के साथ रह रहे थे, जहां उनका एक गैस स्टेशन भी है. अमित पर हमला तब हुआ जब वह बैंक में नकद जमा कराने के लिए जा रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाशों ने लूट के उद्देश्य से उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है.
हाल ही में उन्हें अपनी तीन साल की बेटी का जन्मदिन मनाते हुए परिजनों ने देखा था, लेकिन इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.