न्यूयार्क : अमेरिकी कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ (Indian-origin CEO of US company) ने जूम बैठक में 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कर्मचारियों की संख्या कंपनी के कार्यबल का करीब नौ प्रतिशत है. उन्होंने बाजार दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता का हवाला देते हुए कर्मचारियों को नौकरी से निकाला.
समाचार चैनल सीएनएन के अनुसार जूम पर ऑनलाइन बैठक (meeting on Zoom) के दौरान मकान मालिकों को आवास ऋण समेत विभिन्न प्रकार की सेवाएं देने वाली बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग (Vishal Garg, CEO of Better.com) ने अचानक से अपने नौ प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की घोषणा की.
रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्ग ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के पीछे बाजार की दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता को कारण बताया. उन्होंने कहा कि यदि आप इस वेबिनार में हैं, तो आप उस दुर्भाग्यपूर्ण समूह का हिस्सा हैं जहां छंटनी की जा रही है. आपको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- चीनी राष्ट्रपति का धार्मिक मामलों पर नियंत्रण कड़ा करने का आह्वान
रिपोर्ट के अनुसार सीईओ ने सूचित किया कि वेबिनार में वे 900 कर्मचारी शामिल थे, जिन्हें अवकाश शुरू होने से ठीक पहले नौकरी से हटा दिया गया. सीईओ ने कहा कि कर्मचारियों को मानव संसाधन विभाग से ई-मेल मिलेगा, जिसमें लाभ और नौकरी से हटाए जाने के बारे में जानकारी होगी.
(पीटीआई-भाषा)