विशाखापत्तनम : भारत की मेजबानी में शनिवार को यहां पूर्वी तट पर द्विवार्षिक बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास 'मिलन-2022' की शुरुआत हुई, जिसमें 39 देशों की नौसेनाएं हिस्सा ले रही हैं. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट ने यहां पूर्वी नौसेना कमान के समुद्रिका में आयोजित एक समारोह में मिलन-2022 की शुरुआत की. तेरह देशों के नौसैन्य पोत मिलन के इस 11वें संस्करण में भाग ले रहे हैं, जबकि 39 मित्र देशों की नौसेनाओं के अधिकारी भी विशाखापत्तनम में पहली बार पूर्वी नौसेना कमान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं'.
आईएनएस विशाखापत्तनम औपचारिक रूप से बंदरगाह शहर से 'संबद्ध'
स्वदेश में निर्मित स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक पोत आईएनएस विशाखापत्तनम को रविवार को यहां इस बंदरगाह शहर से औपचारिक रूप से 'संबद्ध' कर दिया गया. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता और अन्य शीर्ष अधिकारी यहां बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास मिलन-2022 से इतर ईएनसी मुख्यालय में संपन्न औपचारिक संबद्धता कार्यक्रम में शामिल हुए. आईएनएस विशाखापत्तनम पिछले कुछ दिनों से इस बंदरगाह शहर में खड़ा है और यह 21 फरवरी को राष्ट्रपति के बेड़े की समीक्षा के बाद अब मिलन-2022 का हिस्सा बना है.
बता दें कि विशाखापत्तनम को 'सिटी ऑफ डेस्टिनी' भी कहा जाता है. मिलन 2022 का आयोजन दो चरणों में किया जाना है. नौसेना के इस अभ्यास का विषय 'कैमराडरी - कोहेज़न - कोलेबोरेशन' (Camaraderie – Cohesion – Collaboration) है. इसका उद्देश्य भारत को दुनिया के लिए बड़े स्तर पर एक जिम्मेदार समुद्री शक्ति के रूप में पेश करना है. मिलन 2022 को महासागरों में समुद्री भाईचारे के संबंधों को बढ़ावा देने का एक अमूल्य अवसर बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - Indian Navy MILAN 2022 : 'सिटी ऑफ डेस्टिनी' में जुटे फ्रांस, बांग्लादेश, श्रीलंका और वियतनाम के नौसैनिक
मिलन 2022 के संबंध में भारतीय नौसेना ने अपने ट्विटर हैंडल-@indiannavy पर कई वीडियो जारी किए हैं. बांग्लादेशी नौसेना के फ्रीगेट (Frigate) पोत बीएनएस उमर फारुक (एफ 16) के विशाखापत्तनम आने पर भारतीय नौसेना की टीम ने इसका स्वागत किया. बीएनएस उमर फारुक (Bangladesh BNS Umar Farooq) हेलीकॉप्टर को साथ लेकर चलता है. बांग्लादेश के अलावा फ्रांस की नौसेना भी मिलन 2022 में शिरकत कर रही है. फ्रांसीसी नौसेना का पोत एफएस लॉइरे (French Navy FS Loire (A602) मिलन 2022 में शामिल होगा. A602 एक ऑफशोर सपोर्ट असिस्टेंस वेसल (Offshore Support & Assistance Vessel) है.
मिलन 2022 में श्रीलंका की नौसेना भी शामिल हो रही है. श्रीलंका की ओर से एडवांस्ड ऑफशोर पेट्रोल वेसल- (SLNS Sayurala (P623) मिलन 2022 में शामिल होगा. वियतनाम की नौसेना भी मिलन 2022 में शामिल हो रहा है. वियतनाम की ओर से गेपार्ड क्लास फ्रीगेट (गाइडेड मिसाइल) वीपीएनएस क्वांग ट्रूंग (Vietnamese VPNS Quang Trung (016) मिलन 2022 का हिस्सा बनेगा. द्विवार्षिक बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास- मिलन (biennial multilateral naval exercise MILAN) की शुरुआत भारतीय नौसेना ने 1995 में की थी.