नई दिल्ली : भारतीय नौसेना के चालक दल के पहले जत्थे ने एमएच-60 'रोमियो' बहुउद्देश्यीय हेलीकाप्टरों को परिचालित करने के लिए अमेरिका में अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. इस साल के मध्य तक इन हेलीकॉप्टरों को बल में शामिल किए जाने से पहले संबंधित चालक दल का 10 महीने का प्रशिक्षण पूरा हुआ है.
भारत विदेशी सैन्य बिक्री के ढांचे के तहत अमेरिका सरकार के साथ लगभग 15,000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत 24 एमएच-60 आर हेलीकॉप्टर खरीद रहा है. ये हेलीकॉप्टर हेलफायर मिसाइल और नाइट विजन उपकरणों से लैस होंगे. लॉकहीड मार्टिन कॉरपोरेशन द्वारा निर्मित एमएच-60 आर हेलीकॉप्टर सभी मौसमों में काम करने वाला हेलीकॉप्टर है जिसे अत्याधुनिक वैमानिकी और सेंसर के साथ कई अभियानों को अंजाम देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.
नौसेना ने एक बयान में कहा, 'भारतीय नौसेना के एमएच-60आर 'रोमियो' चालक दल के पहले जत्थे ने एक अप्रैल को सैन डिएगो के नेवल एअर स्टेशन, नॉर्थ आइलैंड में अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया.' बता दें कि एमएच-60आर हेलीकॉप्टर के भारतीय सेना में शामिल होने से भारतीय नौसेना को एंटी सबमरीन वारफेयर, एंटी शिप स्ट्राइक के अलावा विशेष समुद्री संचालन के साथ-साथ खोज और बचाव कार्यों को निभाने में अहम भूमिका अदा करेगा.
हर मौसम के लिए उपयुक्त : एमएच-60 आर हेलीकॉप्टर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये भारत के हिसाब से काफी अनुकूल है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में मौसम बदलते रहते हैं और ये हेलीकॉप्टर हर मौसम में एक समान काम करता है. इसके साथ ही इसका इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अलग-अलग रेस्क्यू ऑपरेशन में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि एमएच-60 आर हेलीकॉप्टर के इंडियन नेवी में शामिल होने से थ्री डायमेंशनल क्षमता बढ़ेगी, इसके साथ ही इस हेलीकॉप्टर को खतरनाक हथियारों से भी लैस किया जा सकता है. ये हेलीकॉप्टर अलग-अलग तरह के उड़ानों के लिए ही स्पेशल डिजाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें - Uttarakhand: खेत में हुई सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखें वीडियो