ETV Bharat / bharat

इंडियन आइडल फाइनलिस्ट षणमुखा प्रिया को लोगों ने किया सम्मानित - षणमुखा प्रिया को लोगों ने किया सम्मानित

इंडियन आइडल फाइनलिस्ट (Indian idol finalist) षणमुखा प्रिया (Shanmukha priya) को विजाग संगीत प्रेमियों (vizag music lovers) द्वारा सम्मानित किया गया.

षणमुखा प्रिया को लोगों ने किया सम्मानित
षणमुखा प्रिया को लोगों ने किया सम्मानित
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 8:51 PM IST

विजाग : इंडियन आइडल फाइनलिस्ट (Indian idol finalist) षणमुखा प्रिया (Shanmukha priya) को विजाग संगीत प्रेमियों (vizag music lovers) द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर गायिका ने अपने सुर से लोगों को मंत्रमुग्ध (singer mesmerized people) कर दिया. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने उनके गायन का आनंद लिया.

उन्हें 'विश्वगण प्रिया' (Vishwagana Priya) पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में GVMC मेयर हरि वेंकट कुमारी (Hari venkata kumari), पूर्व विधायक विजया प्रसाद (Ex-Mla Vijaya prasad), GCC अध्यक्ष स्वाति रानी और अन्य ने भाग लिया.

इस दौरान षणमुखा प्रिया ने कहा कि अपने माता-पिता और विशाखापत्तनम के लोगों की मदद से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाई है. शनमुख प्रिया ने उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनका समर्थन किया.

षणमुखा प्रिया को लोगों ने किया सम्मानित

पढ़ें - MAI ने की महाराष्ट्र सरकार से थियेटर खोलने की अपील

बता दें कि शन्मुख प्रिया के पापा संगीतकार हैं. उनकी मां भी सिंगर हैं. अपने पेरेंट्स के साथ शन्मुख प्रिया देशभर में अलग-अलग कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर चुकी हैं. उनके पेरेंट्स खुद ही उनके म्यूजिक टीचर हैं.

विजाग : इंडियन आइडल फाइनलिस्ट (Indian idol finalist) षणमुखा प्रिया (Shanmukha priya) को विजाग संगीत प्रेमियों (vizag music lovers) द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर गायिका ने अपने सुर से लोगों को मंत्रमुग्ध (singer mesmerized people) कर दिया. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने उनके गायन का आनंद लिया.

उन्हें 'विश्वगण प्रिया' (Vishwagana Priya) पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में GVMC मेयर हरि वेंकट कुमारी (Hari venkata kumari), पूर्व विधायक विजया प्रसाद (Ex-Mla Vijaya prasad), GCC अध्यक्ष स्वाति रानी और अन्य ने भाग लिया.

इस दौरान षणमुखा प्रिया ने कहा कि अपने माता-पिता और विशाखापत्तनम के लोगों की मदद से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाई है. शनमुख प्रिया ने उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनका समर्थन किया.

षणमुखा प्रिया को लोगों ने किया सम्मानित

पढ़ें - MAI ने की महाराष्ट्र सरकार से थियेटर खोलने की अपील

बता दें कि शन्मुख प्रिया के पापा संगीतकार हैं. उनकी मां भी सिंगर हैं. अपने पेरेंट्स के साथ शन्मुख प्रिया देशभर में अलग-अलग कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर चुकी हैं. उनके पेरेंट्स खुद ही उनके म्यूजिक टीचर हैं.

Last Updated : Sep 7, 2021, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.