नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अखबार में छपी रिपोर्ट पर भारतीय उच्चायोग ने नाराजगी जताई है. उच्चायोग ने छपी रिपोर्ट को आधारहीन, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय' बताया है.
![indian high commission-slams australian media](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11552092_indhc-2.jpg)
दरअसल, सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार में एक लेख छपा. इसका शीर्षक था 'मोदी ने भारत को लॉकडाउन से बाहर निकालकर सर्वनाश की ओर धकेल दिया.' इस लेख में भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के पीछे चुनावी रैली और कुंभ मेला को जिम्मेदार ठहराया गया. साथ ही ये भी कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक्सपर्ट की सलाह को नजरअंदाज किया.
![indian high commission-slams australian media](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11552092_indhc-1.jpg)
पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर 15 मई तक लगाई रोक
इसके बाद सोमवार को भारतीय उच्चायोग ने अखबार के एडिटर इन चीफ क्रिस्टोफर डोरे को चिट्ठी लिखी और उन पर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार की तरफ से अपनाए गए तरीकों को कमतर आंकने का आरोप लगाया. इस चिट्ठी में लिखा है कि भारत सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कई उपाय अपनाए, जिनमें पिछले साल मार्च में लगाए गए लॉकडाउन से लेकर इस साल वैक्सीनेशन अभियान तक शामिल है.